Advertisement
पटना : सहयोग से सड़क दुर्घटना में आ रही कमी : मंत्री
पटना : सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को हुई बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी विभाग सहयोग कर रहा है. हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. दुर्घटना को कम करने के लिए युवाओं को जागरूक किया जायेगा. […]
पटना : सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को हुई बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी विभाग सहयोग कर रहा है. हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. दुर्घटना को कम करने के लिए युवाओं को जागरूक किया जायेगा. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अभी भी 44 प्रतिशत लोग बिना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहे हैं. इसे 2020 में शत प्रतिशत करने का लक्ष्य है. कार्यक्रम में राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, एडीजी सीआइडी विनय कुमार, विशेष सचिव, गृह विभाग सुनील कुमार और बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के सभी स्टेक होल्डर विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए , 2020 में किये जायेंगे यह काम
– 100 से अधिक स्थानों पर दी जायेगी प्री हॉस्पिटल ट्रेनिंग
– सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के लिये सोशल मीडिया के लिए एजेंसी को हायर किया जायेगा.
– जिलों में जागरूकता के लिए सालों भर नुक्कड़ नाटक का किया जायेगा प्रदर्शन
– सभी जिलों में हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से काटा जायेगा ई-चालान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement