17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लूट की रकम से नेपाल के डांस बार में ठुमके लगा रहे थे लुटेरे, छह गिरफ्तार

मछली व्यापारी जितेंद्र से हुई थी 3 लाख की लूट पटना : 26 नवंबर को दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी पुल के पास मछली व्यापारी जितेंद्र सहनी से हुई तीन लाख लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. खास बात तो यह है लूटकांड के बाद एक ओर जहां पटना पुलिस की टीम हलकान […]

मछली व्यापारी जितेंद्र से हुई थी 3 लाख की लूट
पटना : 26 नवंबर को दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी पुल के पास मछली व्यापारी जितेंद्र सहनी से हुई तीन लाख लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. खास बात तो यह है लूटकांड के बाद एक ओर जहां पटना पुलिस की टीम हलकान थी, तो दूसरी ओर अपराधी नेपाल के डांस-बार में ठुमके लगा रहे थे.
लूट की रकम से काफी दिनों तक अपराधियों ने ऐयाशी की. छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला लुटेरा दीपक कुमार ने खुलासा किया कि लूट के बाद वे सभी पंजाब घूमने चले गये, वहां करीब 80 हजार रुपये खर्च किये. इसके बाद उन्होंने नेपाल घूमने की योजना बनायी. वहां के डांस बार में डेढ़ लाख रुपये खर्च किये, वहां से आने के बाद अपराधियों को लगा कि अब पुलिस उन तक नहीं पहुंच पायेगी. लेकिन शहर में आते ही सभी छह आरोपित पकड़े गये.
लुटेरों को जानकारी थी, रुपये कब लेकर आते थे जितेंद्र सहनी : सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों के पास से एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, लूट की दो मोटरसाइकिल व चार मोबाइल फोन बरामद किया है.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व जितेंद्र सहनी की लूटी हुई स्कूटी गाड़ी के नंबर के आधार पर पांचों लुटेरों को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ने बताया कि लुटेरों को इस बात की जानकारी थी कि मछली व्यापारी पैसा कब कैसे और कहां लेकर जाते हैं. इसके बाद रेकी कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया.
सभी आरोपित दीघा से गिरफ्तार, सभी पहले भी गये हैं जेल : सभी आरोपितों को दीघा थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है. लूट के रुपये खर्च होने की बात आरोपितों ने स्वीकारी है.
सभी आरोपित लूट, हत्या व डकैती के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा बताया कि मछली व्यापारी जितेंद्र सहनी से हुई करीब तीन लाख रुपये लूट मामले में सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनको पता था कि मछली व्यापारी कब और कहां रुपये लेकर जा रहे थे. पिस्टल के दम पर इन छह लोगों ने मिल कर रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि लूट के सभी रुपये इन्होंने खर्च कर दिये हैं.
इन छह आरोपितों की हुई गिरफ्तारी
पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा जल्द
एसएसपी उपेंद्र शर्मा व सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि 5 जनवरी को दीघा थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित भाग्य नारायणी पेट्रोल पंप के कर्मियों से 50 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस को कुछ सबूत मिल गये हैं. पिस्टल के दम पर कर्मियों से जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया, वे जल्द ही पकड़े जायेंगे. पकड़े गये पांचों आरोपितों की निशानदेही पर संबंधित आरोपित को पुलिस जल्द पकड़ लेगी.
1. दीपक कुमार, सोनपुर थाना, जिला छपरा
2. सन्नी कुमार, दीघा रेलवे कॉलोनी
3. मंटू कुमार, निराला नगर बगीचा, दीघा
4. गोलू कुमार, दीघा, पाटलिपुत्र थाना
5. रंधीर कुमार, दियारा थाना, जिला छपरा
6. नरेश पासवान, दीघा, पाटलिपुत्र थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें