23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र नगर टर्मिनल : रिटायरिंग रूम में थ्री स्टार होटल की सुविधा

पटना : आइआरसीटीसी की ओर से राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रिटायरिंग रूप को थ्री स्टार होटल के रूप में विकसित किया गया है. बुधवार को नवनिर्मित रिटायरिंग रूम का उद्घाटन आइआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक देबाशीष चंद्रा ने किया. अब टर्मिनल पर यात्रियों को रात्रि विश्राम करना हो या फिर छह घंटे के लिए रुकना हो, […]

पटना : आइआरसीटीसी की ओर से राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रिटायरिंग रूप को थ्री स्टार होटल के रूप में विकसित किया गया है. बुधवार को नवनिर्मित रिटायरिंग रूम का उद्घाटन आइआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक देबाशीष चंद्रा ने किया. अब टर्मिनल पर यात्रियों को रात्रि विश्राम करना हो या फिर छह घंटे के लिए रुकना हो, तो यहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. रिटायरिंग रूम में दो कुर्सी, अलमारी व अत्याधुनिक शौचालय की व्यवस्था की गयी है. वहीं, ठहरने वाले लोगों को मुफ्त में चाय व कॉफी की भी व्यवस्था की गयी है.

रिटायरिंग रूम के उद्घाटन के बाद समूह महाप्रबंधक ने कहा कि पांच रिटायरिंग रूम व नौ डोरमेटरी की व्यवस्था है, जिसमें थ्री स्टार होटल की सुविधा मुहैया करायी गयी है. इसका संचालन निजी एजेंसी को सौंपा गया है. हालांकि, रिटायरिंग रूम की निगरानी आइआरसीटीसी के एरिया ऑफिसर करेंगे. ताकि, रेल यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.
ऑफलाइन व ऑनलाइन होगी बुकिंग
रिटायरिंग रूम व डोरमेटरी की बुकिंग ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से होगी. रूम बुक कराने वाले यात्रियों के पास आरक्षण या जनरल टिकट होना अनिवार्य है. समूह महाप्रबंधक ने कहा कि आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर रिटायरिंग रूम बुकिंग का लिंक दिया गया है.
दो और स्टेशनों पर शीघ्र मिलेगी सुविधा : पटना जंक्शन व पटना साहिब स्टेशनों पर भी शीघ्र ही बेहतर रिटायरिंग रूम की सुविधा यात्रियों को मुहैया करायी जायेगी. दोनों स्टेशनों के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है.
टाइप ऑफ रूम 6 घंटे 12 घंटे 24 घंटे 48 घंटे
डीलक्स एसी रूम सिंगल Rs 499 Rs 799 Rs 1099 Rs 2099
डीलक्स एसी रूम डबल Rs 599 Rs 899 Rs 1299 Rs 2499
डोरमेटरी एसी बेड Rs 249 Rs 349 Rs 599 Rs 999

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें