दानापुर : थाना क्षेत्र के मैनपुरा खरंजा रोड में बुधवार की शाम में दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर दी. मृतका के पिता मैनेजर राय ने पति, ससुर, सास समेत अन्य पर गला दबा हत्या करने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता की गला दबा हत्या
दानापुर : थाना क्षेत्र के मैनपुरा खरंजा रोड में बुधवार की शाम में दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर दी. मृतका के पिता मैनेजर राय ने पति, ससुर, सास समेत अन्य पर गला दबा हत्या करने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि शाहपुर थाने के मठियापुर निवासी मैनेजर राय […]
बताया जाता है कि शाहपुर थाने के मठियापुर निवासी मैनेजर राय ने पुत्री अनिता देवी (29 वर्ष) की शादी दानापुर के मैनपुरा खरंजा रोड निवासी अशोक राय से 2013 में की थी. शादी के बाद से ही अशोक बराबर दहेज की मांग करता था और जमीन बेचकर पैसा मांग कर लाने के लिए पुत्री से मारपीट करता था. उन्होंने बताया कि अनिता को दो बच्चे सोनल कुमारी व शिवाजी कुमार हैं.
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को मकर संक्रांति को लेकर चिउरा-दही आदि लेकर आये थे. उस समय अनिता ठीक थी. बुधवार को प्रगति नगर में रहने वाले बड़े दामाद सुरेश को अनिता की मौत की सूचना दूसरे लोगों से मिली. सूचना पर जब हम सब लोग अनिता के ससुराल खरजां रोड पहुंचे, तो मृत अवस्था में अनिता पलंग पर अपनी बिस्तर पर पड़ी हुई थी. मृतका के पति अशोक समेत ससुराल वाले सभी फरार थे. घर में केवल देवर केवल था.
वह भी भाग निकला. मृतका के बच्चों ने रोते हुए बताया कि पापा मां को मार-पीटकर पंखे से लटका देने की बात कह रहे थे. एसआइ डीएन सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा. उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement