18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नौ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एक सीट पर हैं 68 दावेदार

पटना : एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी-2020 परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. देश भर से 15,93,452 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है. वर्ष 2019 में 15,19,375 अभ्यर्थियों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, […]

पटना : एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी-2020 परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. देश भर से 15,93,452 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है. वर्ष 2019 में 15,19,375 अभ्यर्थियों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14,10,755 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
इस बार बिहार से 65,914 स्टूडेंट्स ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. बिहार के नौ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1140 सीटों पर एडमिशन नीट के तहत होगा. इसमें 15% केंद्र का कोटा है. बाकी 85% सीटों पर राज्य का कोटा लागू होगा. इस तरह 969 सीटों पर राज्य कोटे से एडमिशन होगा. यानी एक सीट पर बिहार से 68 स्टूडेंट्स दावेदार होंगे. 969 सीटों के लिए 65,914 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. एडमिशन में आरक्षण नियमों का पालन होगा.
2019 के मुकाबले 2020 में बिहार में 10,622 स्टूडेंट्स हो गये कम : पिछले साल की तुलना में बिहार में नीट-2020 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम गयी है.
नीट-2019 के मुकाबले नीट 2020 में 10,622 परीक्षार्थी कम हैं. 2019 में नीट के लिए 76,536 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन, इस बार 65,914 स्टूडेंट्स ही रजिस्टर्ड हुए हैं. एक्सपर्टस की मानें तो मेडिकल की तैयारी करने वाले कई स्टूडेंट्स इंटर एपीयर के दौरान एग्जाम नहीं देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें