पटना : कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि राज्य में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में नामचीन कलाकारों के नाम पर विशिष्ट कार्य किये जायेंगे. इसी क्रम में बक्सर जिले के डुमरांव में शहनाई वादक भारतरत्न स्व. बिस्मिल्लाह खां के नाम पर संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी.
Advertisement
बिस्मिल्लाह खां के नाम पर डुमरांव में होगा संस्कृति विवि
पटना : कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि राज्य में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में नामचीन कलाकारों के नाम पर विशिष्ट कार्य किये जायेंगे. इसी क्रम में बक्सर जिले के डुमरांव में शहनाई वादक भारतरत्न स्व. बिस्मिल्लाह खां के नाम पर संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी. भाजपा प्रदेश […]
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को सहयोग कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस विवि के निर्माण के लिए 10 एकड़ जमीन की जरूरत है. जिला प्रशासन जब भी जमीन मुहैया करा देगा, आगे की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि महान गजल गायक शाद अजीमाबादी की जीवनी पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने जा रहा है.
10 जनवरी से गुवाहाटी में होने वाले राष्ट्रीय खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए बिहार से 100 से अधिक खिलाड़ी गये हैं.
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लखनऊ में सांस्कृतिक कलाकारों का जमघट लगेगा. राज्य सरकार उत्कृष्ट कलाकारों की एक वेबसाइट बनायेगी, जिसमें सभी बड़े कलाकारों का पूर्ण विवरण रहेगा.
जल-जीवन-हरियाली की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कला के जरिये जल और जीवन का जो सांस्कृतिक महत्व है, इसके लिए कलाओं का प्रदर्शन कर 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्ृंखला को सफल बनाने की दिशा में कला- संस्कृति विभाग पुरजोर पहल करेगा. इस कार्यक्रम में कई जिलों से आये आम लोगों की समस्याएं भी मंत्री ने सुनीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement