Advertisement
पटना : जेइइ मेन की हो रही लाइव निगरानी, लगाये गये हैं जैमर
पटना : एनटीए ने जेइइ मेन की परीक्षा को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि सभी परीक्षा केंद्रों में लाइव सीसीटीवी निगरानी शुरू हो गयी है, ताकि परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ियों को रोका जा सके. एनटीए में स्थिति कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केंद्रों को दूरस्थ स्थान पर लाइव देखने और सीसीटीवी […]
पटना : एनटीए ने जेइइ मेन की परीक्षा को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि सभी परीक्षा केंद्रों में लाइव सीसीटीवी निगरानी शुरू हो गयी है, ताकि परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ियों को रोका जा सके. एनटीए में स्थिति कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केंद्रों को दूरस्थ स्थान पर लाइव देखने और सीसीटीवी सिस्टम रिकॉर्ड करने की व्यवस्था की गयी है.
प्रति पाली में कुल 9500 कैमरे लगाये गये हैं. सभी केंद्रों में जैमर स्थापित किया गया है. सभी आठ पालियोें में प्रति पाली में करीब 4600 जैमर लगाये गये हैं. परीक्षा के लिए 30 राज्य को-ऑर्डिनेटर, 240 सिटी को-ऑर्डिनेटर और 600 पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं.ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए विशेष रूप से 4000 से अधिक परीक्षण अभ्यास केंद्रों का एक नेटवर्क, जनवरी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों की सहायता के लिए मुफ्त अभ्यास सत्र चला रहा है.
परीक्षा 231 शहरों (भारत के बाहर नौ शहर बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाध, शारजाह एवं सिंगापुर) के 567 केंद्रों में आयोजित की जायेगी.
जेइइ मेन जनवरी के लिए 11,18,673 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह परीक्षा नौ जनवरी तक दो पाली में आयोजित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement