पटना : जेएनयू के छात्र, शिक्षक और प्रसिद्ध समाजवादी योगेंद्र यादव पर पुलिस व विवि प्रशासन के संरक्षण में एबीवीपी के गुंडों द्वारा किये गये हमला के खिलाफ सोमवार को बुद्धा
स्मृति पार्क के पास नागरिक प्रतिवाद सभा आयोजन किया गया. सभा में पटना विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, राजनीतिक हस्तियों, छात्र-नौजवानों, बुद्धिजीवियों ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को दोषी ठहराया.
सभा में मुख्य रूप से भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, पीयू इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. भारती एस कुमार, वर्तमान अध्यक्ष प्रो. डेजी नारायण, एनआइटी के पूर्व शिक्षक प्रो. संतोष कुमार, प्रो. सतीश कुमार, पूर्व विधायक व किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.
भाजपा ने की निंदा : बिहार भाजपा के नेताओं ने जेएनयू व पटना विवि में हुई हिंसात्मक घटनाओं की जमकर निंदा की है. प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कहा है कि हाल में संपन्न पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के एबीवीपी उम्मीदवार रहे अमरेश कुशवाहा पर जानलेवा हमला हर तरह से निंदनीय है.
छात्र नेता अमरेश पर जानलेवा हमले के पीछे कुछ ऐसे छात्र गुट हैं, जिनका उद्देश्य अराजकता फैलाना है. पटना विश्वविद्यालय में जापलो, राजद, कांग्रेस और वामपंथ के छात्र संगठन शैक्षणिक माहौल को खराब करने और गुंडागर्दी करने में लगे हैं. पटना पुलिस-प्रशासन हमला करने वाले गुंडों की पहचान कर उनकी तुरंत गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई करे.
लोजपा (सेक्यूलर) ने कहा निंदनीय :
लोजपा (सेक्यूलर) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु पासवान ने विज्ञप्ति जारी कर जेएनयू में हुई हिंसात्मक घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि एनडीए का सियासी जनाजा जल्द निकलेगा.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में हथियार से लैस नकाब पोशों ने जिस तरह से हमला कर देश के होनहार छात्रों और प्रोफेसरों को मारा है. वह देश के लोकतंत्र और संविधान पर हमला है. यह सत्ता संपोषित अपराध है. इस तरह की घटना देश की नींव को कमजोर करती है.
मोदी सरकार हिटलर के बताये मार्ग पर चल रही : कांग्रेस नेता अमरेंद्र सिंह ने जेएनयू में आरएसएस व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा पुलिस के संरक्षण में छात्र व शिक्षकों पर किये गये हमले की तीव्र निंदा की है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हिटलर के बताये मार्ग पर चल रही है और अपने विरोध में उठने वाले आवाज को पूलिस के संरक्षण प्राप्त गुंडे द्वारा कैंपस में हिंसा फैला रही है. सभी छात्र एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करने का वक़्त आ गया है.