पटना : बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जतायी है. एक जनवरी, 2020 को विश्व में सर्वाधिक बच्चे भारत में पैदा होने को लेकर उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण की बात कही है. साथ ही उन्होंने जेएनयू में हिंसा को लेकर लेफ्ट पर निशाना साधा है. वामपंथी छात्रों पर जेएनयू को गुंडागर्दी का केंद्र बनाने का भी उन्होंने आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि 'देश की बढ़ती हुई जनसंख्या एक विस्फोट समस्या बन गयी है. अब तो सभी लोग इसे स्वीकारने भी लगे है. जनसंख्या नियंत्रण विकास और सामाजिक समरसता के लिए जरूरी है. एक जनवरी को हिंदुस्तान में 67385 बच्चे पैदा हुए और यह एक विश्व रिकॉर्ड है.'
गिरिराज सिंह ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा है कि यूनिसेफ द्वारा जारी आंकड़ा के मुताबिक, एक जनवरी, 2020 को जन्म लेनेवाले बच्चों में से 50 फीसदी बच्चे मात्र आठ देशों के हैं. इनमें भारत सबसे ऊपर है. जबकि, इथियोपिया आठवें नंबर पर है. भारत में सर्वाधिक 67385, चीन में 46299, नाइजीरिया में 26039, पाकिस्तान में 16787, इंडोनेशिया में 13020, यूएसए में 10452, द डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में 10247 और इथियोपिया में 8493 बच्चे पैदा हुए.
जेएनयू में हिंसा को लेकर लेफ्ट पर निशाना साधा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेएनयू में हिंसा को लेकर लेफ्ट पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'वामपंथी छात्र जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को बदनाम कर रहे हैं, उन्होंने विश्वविद्यालय को गुंडागर्दी के केंद्र में बदल दिया है.'