Advertisement
पटना : महिला अधिवक्ता को चोर बता कर पीटा, छह पर प्राथमिकी
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सांईं मंदिर स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक महिला अधिवक्ता को चोर बताकर एक वाहन सर्विस सेंटर के कर्मियों ने पीट दिया. घटना रविवार की दोपहर करीब 3:30 बजे की है. सगुना मोड़ के वास्तु विहार कॉलोनी की रहने वाली पीड़ित महिला का नाम अन्नपूर्णा देवी है औरवह पटना […]
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सांईं मंदिर स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक महिला अधिवक्ता को चोर बताकर एक वाहन सर्विस सेंटर के कर्मियों ने पीट दिया. घटना रविवार की दोपहर करीब 3:30 बजे की है. सगुना मोड़ के वास्तु विहार कॉलोनी की रहने वाली पीड़ित महिला का नाम अन्नपूर्णा देवी है औरवह पटना हाइकोर्ट में अधिवक्ता हैं. मारपीट की घटना के बाद महिला थाने पहुंची और सेंटर के छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
दूसरी ओर एजेंसी के कर्मियों ने भी महिला के खिलाफ सेंटर में रखी गाड़ी पर स्क्रैच व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया है.
गाड़ी पार्क को लेकर हुआ विवाद : पुलिस को दिये बयान में अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि अपने रिश्तेदारों के साथ पीएंडएम मॉल में खरीदारी करने गयी थी. उनके ड्राइवर ने मॉल के पीछे एक खाली जमीन पर चार पहिया गाड़ी पार्क की थी. वहीं, जब खरीदारी कर वापस गाड़ी के पास पहुंची, तो एजेंसी के लोग ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे थे.
उसे बचाने गयी, तो लोग मेरे साथ भी उलझ गये. दर्जनों की संख्या में जुटे एजेंसी की महिला व पुरुष कर्मियों ने पीटना शुरू कर दिया. 100 नंबर पर फोन किया, तो मौके पर पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी ने पहुंच कर जान बचाया और थाने लेकर आयी. पीड़िता ने बताया कि एजेंसी के लोगों ने खुद की जमीन कह गाड़ी पार्क करने से मना किया, बात इतनी बढ़ गयी की मारपीट करने लगे.
कहते हैं थानेदार
महिला ने एक वाहन सर्विस सेंटर के कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनके बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरी ओर सर्विस सेंटर के कर्मियों ने भी महिला के खिलाफ गाली-गलौज व सेंटर में रखी गाड़ियों पर स्क्रैच करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों की ओर से बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
केपी सिंह, पाटलिपुत्र ना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement