Advertisement
पटना : खाते से 40 हजार उड़ाये सीएम राहत कोष में डाले
हाजीपुर के टाउन थाना क्षेत्र की घटना पटना : हाजीपुर के टाउन थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक की रहने वाली महिला आकृति राज के खाते से जालसाजों ने 70 हजार रुपयों की निकासी कर ली. इसमें से 40 हजार रुपये देश के तीन राज्यों मेघालय, केरल व असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में स्थानांतरित कर […]
हाजीपुर के टाउन थाना क्षेत्र की घटना
पटना : हाजीपुर के टाउन थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक की रहने वाली महिला आकृति राज के खाते से जालसाजों ने 70 हजार रुपयों की निकासी कर ली. इसमें से 40 हजार रुपये देश के तीन राज्यों मेघालय, केरल व असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में स्थानांतरित कर दिये. जबकि 30 हजार रुपये दो अन्य युवकों राज सिंह व साहिल खान के खाते में ट्रांसफर कर दिये. इस घटना की प्राथमिकी आकृति राज ने हाजीपुर के टाउन थाने में दर्ज करा दी है.
पुलिस भी है चकित : पुलिस भी इस तरह के केस को देख कर आश्चर्यचकित है. राज सिंह व साहिल खान के खाता में स्थानांतरित किये जाने की बात तो पुलिस की समझ में आ गयी. लेकिन मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपयों को स्थानांतरित करने की बात समझ से परे है. खास बात यह है कि आकृति राज के पास पासबुक व एटीएम है. लेकिन इसके बावजूद जालसाजों ने घटना को अंजाम दे डाला. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि जालसाजों ने आसानी से आकृति राज का खाता हैक कर घटना कोअंजाम दे दिया.
25 से 27 दिसंबर के बीच रुपयों को किया गया ट्रांसफर
आकृति राज के खाते में 24 दिसंबर तक करीब एक लाख रुपये थे. लेकिन 25 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक उनके खाते से 70 हजार रुपयों को दूसरे के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्हें जब रुपये की निकासी का मैसेज आया, तो जानकारी हुई. इसके बाद जानकारी ली, तो पता चला कि साहिल खान के खाते में 20 हजार, राज सिंह के खाते में 10 हजार और मेघालय, असम व केरल के सीएम रिलीफ फंड में 40 हजार रुपये स्थानांतरित कर दिये गये.
ली जा रही साइबर क्राइम सेल से मदद
इस मामले में साइबर क्राइम सेल से मदद ली जा रही है. इसके अलावे साहिल खान व राज सिंह का खाता बिहार के बाहर का है, जिस कारण पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. जालसाजों द्वारा दूसरे के खाते में रुपयों को स्थानांतरित करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन यह पहला मामला ऐसा है, जिसमें जालसाजों ने सीएम रिलीफ फंड में रुपयों को स्थानांतरित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement