Advertisement
पटना : 6 माह में खत्म हो जायेगी ड्रॉप आउट की समस्या
पटना : बिहार में आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या जीरो करने के लिए राज्य स्तर पर एक विशेष कार्ययोजना बनायी गयी है. तीन से छह माह की इस कार्ययोजना के तहत गैर अावासीय प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. इसमें छह से 14 साल के स्कूली शिक्षा […]
पटना : बिहार में आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या जीरो करने के लिए राज्य स्तर पर एक विशेष कार्ययोजना बनायी गयी है. तीन से छह माह की इस कार्ययोजना के तहत गैर अावासीय प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. इसमें छह से 14 साल के स्कूली शिक्षा से वंचित रहे बच्चों को विशेष कक्षा लगाकर पढ़ाया जायेगा. चार माह में उन्हें उनकी योग्यता के हिसाब से विशेष कक्षा में नियमित नामांकन दिलाया जायेगा. प्रदेश भर में ये सभी गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र इसी माह 15-16 जनवरी से प्रारंभ हो जायेंगे.शिक्षा विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार करा ली है.
बिहार शिक्षा परियोजना के जरिये प्रदेश के सभी 38 जिलों के लिए बच्चों की संख्या के हिसाब से तीन से छह माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रदेश में कुल नामांकित बच्चों में सवा लाख बच्चे आउट ऑफ स्कूल हैं. शिक्षा विभाग ने समूचे प्रदेश के लिए बाल पंजी तैयार की है. बाल पंजी में सभी सवा लाख बच्चों का पता और उसका पारिवारिक इतिहास दर्ज किया गया है. इन सभी चिह्नित बच्चों को विभिन्न जिलों के नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र से जोड़ा जायेगा. उल्लेखनीय है कि समूचे बिहार में 6-14 साल की उम्र वाले 1.44 लाख से अधिक बच्चे आउट आॅफ स्कूल हैं. इनमें लड़कों की संख्या 76333 और लड़कियों की संख्या 68047 है.
वे जिले जहां आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या सबसे अधिक है
सीतामढ़ी31764
सुपौल7028
पटना6793
कटिहार5104
इस्ट चंपारण 5039
नोट- ये सभी आंकड़े 2018-19 में कराये गये सर्वेक्षण के आधार पर तैयार किये गये हैं.
2006 में प्रदेश में तीस लाख बच्चे आउट ऑफ स्कूल थे.
2011 में इन बच्चों की संख्या 11 लाख रही
2019-20 में यह आंकड़ा 1.44 लाख रह गया है
विशेष-एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के लिए राज्य सरकार ऐसे बच्चों की पहचान के लिए सर्वे करा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement