14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुट भिड़े, पुलिस को दौड़ाकर पीटा

पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित हैंडलूम भवन के पास वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुट आपस में भिड़े गये. घटना गुरुवार की शाम की है. दरअसल आधे दर्जन की संख्या में एक गुट के कुछ युवक पाटलिपुत्र पथ स्थित हैंडलूम भवन कैंपस में नये साल की बधाई देने के लिए पहुंचे थे. कैंपस […]

पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित हैंडलूम भवन के पास वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुट आपस में भिड़े गये. घटना गुरुवार की शाम की है. दरअसल आधे दर्जन की संख्या में एक गुट के कुछ युवक पाटलिपुत्र पथ स्थित हैंडलूम भवन कैंपस में नये साल की बधाई देने के लिए पहुंचे थे.

कैंपस में ही बैठ वह चाय व नाश्ते की पार्टी कर रहे थे. इस बीच आधे घंटे बाद दूसरा गुट भी उसी कैंपस में पहुंचा. एक दूसरे के विरोधी गुट देख दोनों के बीच जम कर झगड़ा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट हुई, इस दौरान पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस को देख दोनों गुट हुए एक, फिर सिपाहियों पर किया हमला: कैंपस में मारपीट की खबर सुन मौके पर आते पुलिस को आते देख दोनों गुट एक हो गये और पुलिस जवानों पर ही हमला बोल दिया. मजबूर पुलिस को लाठी निकाली पड़ी, इससे नाराज दोनों गुट के आरोपित अपने अन्य साथियों को बुला कर जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया.
पुलिस के साथ मारपीट की सूचना मिलते मिलने के बाद वायरलेस के माध्यम से कंकड़बाग व कदमकुआं दोनों थाने की पुलिस टीम को मौके पर भेजा तो मामला मामला शांत हुआ. पुलिस की डर से भाग रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
सिपाही की वर्दी फाड़ी, एक घायल : मारपीट के दौरान आरोपितों ने एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी, जिसके छोड़ाने गये दूसरे सिपाही को जमकर पीटा. इससे सिपाही के हाथ व शरीर में गहरी चोटें आयी हैं.
घायल अवस्था में सिपाही को कदमकुआं थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन घंटे इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. कैंपस से सटे मैकडोनाल्ड के पास खाना का रहे कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों गुट के कुछ युवक कदमकुआं तो कुछ कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. हैंडलूम कैंपस में ही दोनों गुटों का उठना बैठना होता है. पकड़े गये कुछ आरोपित बाइकर्स गैंग से भी जुड़े हैं. मारपीट के बाद कई युवक फरार हो गये.
क्या कहते हैं थानाप्रभारी
पकड़े गये छह आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सभी नशेड़ी हैं और पुराने विवाद को लेकर एक दूसरे से लड़ाई किये, वहीं बचाने गये पुलिस के साथ भी मारपीट किया. गिरफ्तार छह आरोपितों की निशानदेही पर फरार सभी लोगों को पकड़ कर कार्रवाई की जायेगी.
निशिकांत निशि, थाना प्रभारी कदमकुआं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें