Advertisement
पटना : छत पर बागवानी को 27, कई योजनाओं पर एक भी आवेदन नहीं
पटना : कृषि विभाग के हार्टिकल्चर निदेशालय की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. कई योजनाओं तो ऐसी हैं कि जिनकी शुरुआत बहुत पहले हुई थी, लेकिन अब तक लोग योजना के बारे में नहीं जानते और आवेदन भी नहीं करते है. हार्टिकल्चर निदेशालय की ओर से शुरू की गयी […]
पटना : कृषि विभाग के हार्टिकल्चर निदेशालय की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. कई योजनाओं तो ऐसी हैं कि जिनकी शुरुआत बहुत पहले हुई थी, लेकिन अब तक लोग योजना के बारे में नहीं जानते और आवेदन भी नहीं करते है.
हार्टिकल्चर निदेशालय की ओर से शुरू की गयी छत पर बागवानी योजना का हाल ऐसा है कि इसके अनुदान के लिए राज्य भर में अब तक मात्र 27 लोगों ने ही आवेदन किया है. इसके अलावा सामुदायिक नलकूप योजना के लिए अब तक एक भी आवेदन नहीं आये हैं. वहीं, राष्ट्रीय बागवानी मिशन या मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत अब तक मात्र 851 लोगों ने ही आवेदन किया है.
इन योजनाओं में भी शून्य आवेदन : उपरोक्त योजनाओं के अलावा भी अन्य कई योजनाओं की स्थिति बेहतर नहीं है. शीतगृह नवीनीकरण योजना पर अब तक पूरे राज्य में शून्य आवेदन आये हैं. इसके अलावा एकीकृत उद्यान विकास योजना में भी अब तक कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं आये हैं. पोली हाउस जीर्णोधार योजना के तहत भी ऑनलाइन आवेदनों की संख्या जीरो है, हालांकि हार्टिकल्चर निदेशालय के पोर्टल पर पीएम कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) के लिए सबसे अधिक 19,612 किसानों के आवेदन किया है.
अब ऑनलाइन ही कर सकते हैं आवेदन
हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट के निदेशक नंद किशोर बताते हैं कि लगभग एक माह पहले ही हार्टिकल्चर निदेशालय की ओर उनकी सभी सातों योजनाओं के लाभ के लिए आॅनलाइन आवेदन पोर्टल की शुरुआत की गयी है. लोग जिस प्रकार कृषि विभाग की ओर से अनुदान से लेकर अन्य योजनाओं के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, उसी प्रकार हार्टिक्लचर की योजनाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अद्यतन रिपोर्ट व स्टेट भी देखा जा सकता है. अब ऑनलाइन आवेदन होने से लोगों के इसकी जागरूकता बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement