23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : स्कॉर्पियो ने दो होमगार्ड को कुचला, गयी जान

बाढ़ : बाढ़ थाना क्षेत्र के हाइवे पर बेलगाम स्कॉर्पियो ने अग्निशमन दस्ते में तैनात दो होमगार्ड के जवानों को कुचल दिया. इलाज के दौरान दोनों की पीएमसीएच में मौत हो गयी. स्कॉर्पियो का कोई भी अता-पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. गुरुवार की रात को 9:00 बजे बाढ़ थाने […]

बाढ़ : बाढ़ थाना क्षेत्र के हाइवे पर बेलगाम स्कॉर्पियो ने अग्निशमन दस्ते में तैनात दो होमगार्ड के जवानों को कुचल दिया. इलाज के दौरान दोनों की पीएमसीएच में मौत हो गयी. स्कॉर्पियो का कोई भी अता-पता नहीं चल सका है.
पुलिस जांच में जुटी हुई है. गुरुवार की रात को 9:00 बजे बाढ़ थाने से होमगार्ड विजय यादव और विद्या राम घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाइवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों को कुचल दिया. जख्मी दोनों को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि इलाज के दौरान पीएमसीएच में दोनों ने दम तोड़ दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों होमगार्ड के जवानों को सरकारी मापदंडों के आधार पर सहायता की जायेगी. वहीं अग्निशमन प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बाढ़ प्रखंड कार्यालय के अग्निशमन दस्ते में तैनात थे. उनकी ड्यूटी बाढ़ थाने में लगी अग्निशमन वाहन में थी. वहीं से काम निबटा कर दोनों वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. दोनों जवानों की मौत से दोनों के घर में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें