36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर तीन अपराधी पकड़े गये

फतुहा : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर वाहन लूट में सक्रिय तीन अपराधियों को फतुहा पुलिस ने हथियार और चोरी के वाहन के साथ पकड़ा है. इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को फतुहा थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधी पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर वाहन लूट में […]

फतुहा : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर वाहन लूट में सक्रिय तीन अपराधियों को फतुहा पुलिस ने हथियार और चोरी के वाहन के साथ पकड़ा है. इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को फतुहा थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधी पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर वाहन लूट में लंबे समय से सक्रिय थे. जिनकी बहुत दिनों से पुलिस को तलाश थी. पकड़े गये वाहन लुटेरों में फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी संदीप कुमार उर्फ बादल, नदी थाना क्षेत्र के कच्चीदरगाह निवासी सुजीत कुमार उर्फ जीवन और मिथलेश कुमार शामिल हैं.
इनके पास से लूट की चार बाइकें, एक लैपटॉप, छह मोबाइल, एक देशी कटा, एक गोली बरामद की गयी है. पुलिस ने लूट से जुड़े फतुहा थाना के तीन कांड और खुसरूपुर थाना के दो कांडों का उद्भेदन किया है. संवाददाता सम्मेलन में फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नदी थाना अध्यक्ष सकेंद्र कुमार बिंद, खुसरूपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार मौजूद थे.
फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक से रुपये से भरा बैग छीना
मसौढ़ी. माधोचक गांव स्थित मसौढ़ी-नौबतपुर मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने पहले एक फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक की बाइक को धक्का दे गिरा दिया, फिर उससे रकम से भरे बैग को लेकर फरार हो गये.
गया जिला के आंती थाना स्थित राजाबिगहा निवासी सह भारत फाइनेंस इन्कलुजन लिमिटेड के प्रबंधक उदय कुमार ने मसौढ़ी थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि प्रबंधक नगर के बर्तन गली स्थित कार्यालय से बुधवार की सुबह बाइक लेकर क्षेत्र में स्थित अपने विभिन्न सेंटरों से रकम के कनेक्शन को लेकर निकले थे.
शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि पहले थाना के बेगमचक स्थित सेंटर पर पहुंच वहां से 23717 रुपये लेने के बाद पास स्थित गांव माधोचक सेंटर पहुंच वहां से 12607 रुपये लेकर पूरा स्थित सेंटर पर जाने के लिए जैसे ही धन्नीचक गांव से निकल मुख्य सड़क पर पहुंचे की पीछे से दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने मेरी बाइक में धक्का देकर गिरा दिया और बैग छीन मसौढ़ी की ओर भाग निकले. बैग में कुल 36324 रुपये के अलावा एक टैब एवं बायोमिटरिक मशीन भी था जिसे बदमाश ले उड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें