पटना : पटना विवि में विद्युत बिल बकाया है. पीयू प्रशासन ने सरकार से राशि की मांग की है. अब तक लगभग 3.74 करोड़ का बिजली बिल बकाया है. इसके भुगतान के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. पीयू प्रशासन ने बताया कि वर्ष 2018-19 में विद्युत मद हेतु राज्य सरकार की ओर से 6.50 करोड़ का बैंक ड्राफ्ट उपलब्ध कराया गया था, जिसका भुगतान साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड को किया जा चुका है.
Advertisement
पौने 4 करोड़ का बिजली बिल बाकी, भुगतान को लिखा पत्र
पटना : पटना विवि में विद्युत बिल बकाया है. पीयू प्रशासन ने सरकार से राशि की मांग की है. अब तक लगभग 3.74 करोड़ का बिजली बिल बकाया है. इसके भुगतान के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. पीयू प्रशासन ने बताया कि वर्ष 2018-19 में विद्युत मद हेतु राज्य सरकार की ओर से […]
फिर भी पीयू पर 3.74 करोड़ बकाया है. यह राशि लगातार बढ़ती ही जा रही है. विद्युत कंपनी ने बिजली काटने का निर्देश दिया था, लेकिन अनुरोध पर पीयू की बिजली नहीं काटी गयी. मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज का कोई बकाया नहीं है. दोनों कॉलेज का बिजली बिल लगातार जमा हो रहा है. बाकी अन्य कॉलेजों का बिजली बिल काफी अधिक बकाया हो गया है, जिसे जमा करने में भी परेशानी हो रही है.
नगर निगम का भी है 2.44 करोड़ बकाया
पटना यूनिवर्सिटी पर नगर निगम के कर आदि का 12.44 करोड़ रुपये बकाया था. शिक्षा विभाग ने 14 फरवरी को संपत्ति कर भुगतान के लिए डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से 11 करोड़ 23 लाख 30 हजार 91 रुपये की राशि दी थी, जिसका भुगतान पीयू ने कर दिया था. अब भी करीब 2.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना शेष है. इसके लिए भी पीयू प्रशासन ने राज्य सरकार से सहयोग करने की बात कही है. इसके लिए भी राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement