पटना : राज्य भर के 56 हजार वार्डों में मार्च 2020 तक नल जल योजना का पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, लेकिन काम में अधिकारियों की सुस्ती से गड़बड़ियां मिलने लगी है. हाल में सचिव के स्तर से हुई समीक्षा में पाया गया कि बेगूसराय प्रमंडल सहित अन्य प्रमंडलों में पाइप की आपूर्ति आवश्यकता से कम हुई है.
Advertisement
पीएचइडी की नल जल योजना में 25 प्रतिशत कम पाइप की हुई आपूर्ति
पटना : राज्य भर के 56 हजार वार्डों में मार्च 2020 तक नल जल योजना का पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, लेकिन काम में अधिकारियों की सुस्ती से गड़बड़ियां मिलने लगी है. हाल में सचिव के स्तर से हुई समीक्षा में पाया गया कि बेगूसराय प्रमंडल सहित अन्य प्रमंडलों में पाइप की आपूर्ति आवश्यकता से […]
जब गूगल डाॅक पर अधिकारियों के द्वारा डाली गयी रिपोर्ट की समीक्षा हुई, तो उसके बाद बेगूसराय प्रमंडल में 25 प्रतिशत कम आपूर्ति पायी गयी है. इस कारण से बेगूसराय प्रमंडल के सहायक अभियंता उदय कुमार चौधरी का एक वेतन वृद्धि को रोक दिया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है.
सभी वार्डों के काम को गूगल डॉक में डालनी है रिपोर्ट : नल का जल निश्चित समय में घर-घर पहुंचे. इसको लेकर विभाग की ओर से समीक्षा हर दिन की जा रही है. विभाग ने समीक्षा करने के लिये गूगल डॉक सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जहां हर दिन अधिकारियों को रिपोर्ट देनी है. जिसमें काम की गति किस कारण से धीमी है. इसकी जानकारी डालनी है.
थर्ड पार्टी जांच में देर होने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश : पीएचइडी अधिकारियों को हर दिन अपनी रिपोर्ट गूगल डॉक पर देनी है. अगर रिपोर्ट देने में देर होगी या रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान गड़बड़ी पायी जायेगी, तो संबंधित उस क्षेत्र के अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. कार्रवाई के दौरान सबसे पहले अधिकारियों का वेतन रोका जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement