28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष पर महावीर मंदिर में बनेगा आठ हजार किलो लड्डू

पटना : नये वर्ष में महावीर मंदिर में आठ हजार किलो लड्डू बनेगा. इस वर्ष एक जनवरी को मंगलवार होने के कारण यह खपत 16 हजार किलो रही थी. लेकिन नये वर्ष का पहला दिन बुधवार होने के कारण यह खपत कम रहने का अनुमान है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने […]

पटना : नये वर्ष में महावीर मंदिर में आठ हजार किलो लड्डू बनेगा. इस वर्ष एक जनवरी को मंगलवार होने के कारण यह खपत 16 हजार किलो रही थी. लेकिन नये वर्ष का पहला दिन बुधवार होने के कारण यह खपत कम रहने का अनुमान है.

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि मशीन का इस्तेमाल होने के कारण खपत बढ़ने पर महावीर मंदिर काफी कम समय में लड्डू बनवाने में सक्षम है. लिहाजा उसकी उपलब्धता बनी रहेगी.
उन्होंने कहा कि नये साल में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए अयोध्या के चार पुजारियों को आमंत्रित किया गया है. सुबह पांच बजे मंदिर का गेट खुलेगा. पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिए भी जिला प्रशासन को लिखा गया है.
एक जनवरी से होगा जियो टीवी पर 24 घंटे प्रसारण
एक जनवरी 2020 से महावीर मंदिर का जियो टीवी पर 24 घंटे लाइव प्रसारण शुरू होगा. इसके लिए महावीर मंदिर में केबल बिछाने का काम चल रहा है. मुंबई से टेलीकॉस्ट करनेवाली दो बड़ी मशीनें भी पटना के लिए मंगलवार को रवाना हो चुकी हैं.
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि उन्होंने जियो टीवी के अधिकारियों को एक जनवरी से लाइव टेलीकास्ट शुरू करने का आग्रह किया है और उन्होंने भी इसके लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही है. यदि किसी वजह से एक जनवरी से 24 घंटे प्रसारण शुरू नहीं हो पाया तो अगले दो-तीन दिनों के भीतर यह शुरू हो जायेगा. आचार्य कुणाल ने बताया कि इसके लिए मंदिर के आसपास फाइबर केबल डालने में जियो टीवी ने 40 लाख खर्च किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें