पटना : जिले में पैक्स के द्वारा होने वाली धान खरीद की रफ्तार इस बार धीमी है. अब तक सिर्फ 17 टन धान की खरीद हो पायी है, जबकि धान खरीद का लक्ष्य 1.15 लाख टन निर्धारित की गयी है. जिला सहकारिता कार्यालय की तरफ से सभी पैक्स को निर्देश दिया है कि तेजी से धान की खरीद की जाये.
Advertisement
1.15 लाख टन का लक्ष्य खरीद हुई 17 टन की
पटना : जिले में पैक्स के द्वारा होने वाली धान खरीद की रफ्तार इस बार धीमी है. अब तक सिर्फ 17 टन धान की खरीद हो पायी है, जबकि धान खरीद का लक्ष्य 1.15 लाख टन निर्धारित की गयी है. जिला सहकारिता कार्यालय की तरफ से सभी पैक्स को निर्देश दिया है कि तेजी से […]
क्योंकि इस बार धान की खरीद देर से शुरू हुई है. पैक्स चुनाव होने के कारण खरीद में देर हुई है. अब तक पैक्स को अपना धान देने के लिए 3936 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है. वहीं, इस वर्ष आवेदन करने वाले रैयत किसानों का आवेदन 2325 है जबकि गैर रैयत किसानों की संख्या 1611 है.
इस वर्ष धान खरीद के लिए जिला सहकारिता कार्यालय ने कुल 251 पैक्स एवं व्यापार मंडल का चयन किया है. लेकिन किसानों का निबंधन इस साल कम हुआ है. पिछली बार 23607 ने निबंधन कराया था, लेकिन इस बार अभी तक 3936 किसानों ने ही ऑनलाइन आवेदन किया है. पैक्स द्वारा धान खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करना चुनौती है.
फैक्ट फाइल
– धान में नमी मापक यंत्र की संख्या 210 है.
– धान में नमी की मात्रा 22.7 प्रतिशत है.
– वाट (तौल) की व्यवस्था 251 है.
– बैंक से कैश क्रेडिट स्वीकृत 6506.00 लाख
– सत्यापित किसानों की संख्या 3709.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement