Advertisement
पटना : सीएए नागरिक विरोधी नहीं: रविशंकर प्रसाद
एनआरसी की अभी नहीं बनी रूपरेखा पटना : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि एनआरसी की अभी कोई रूपरेखा नहीं बनी है. सिर्फ असम में यह प्रकरण चला था. वहीं, सीएए नागरिक विरोधी कानून नहीं है. देश के किसी धर्म या जाति के नागरिकों पर यह न तो लागू होता है और […]
एनआरसी की अभी नहीं बनी रूपरेखा
पटना : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि एनआरसी की अभी कोई रूपरेखा नहीं बनी है. सिर्फ असम में यह प्रकरण चला था. वहीं, सीएए नागरिक विरोधी कानून नहीं है.
देश के किसी धर्म या जाति के नागरिकों पर यह न तो लागू होता है और न ही इससे किसी अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम की नागरिकता जाने वाली है. इससे किसी को परेशान होने या दहशत में रहने की जरूरत नहीं है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने राजद के बंद के दौरान की गयी हिंसा और पत्रकारों पर हुए हमले की भर्त्सना की.
सीएए पर विपक्षी दल दुष्प्रचार कर रहे हैं. पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और लियाकत अली के बीच जो समझौता हुआ था, उसे ही पूरी तरह से लागू किया गया है. इस मसले पर 2003 में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने वकालत करते हुए पत्र भी लिखा था. कांग्रेस शासनकाल में वामपंथी नेता प्रकाश करात, अशोक गहलोत व तरुण गोगोई समेत अन्य सभी लोगों ने इसे लागू करने को लेकर पत्र लिखा था.
अब जब पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे लागू कर दिया, तो विपक्षी दलों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. यह उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर आने वालों में शूद्र और दलित समुदाय के लोग ही सबसे ज्यादा हैं. राजद के तेजस्वी यादव कितना पढ़ते हैं, यह सब जानते हैं. राहुल गांधी होमवर्क करते नहीं हैं.
उनसे जो चाहें, वह बोलवा लें. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल झूठ, फरेब और वोट बैंक की राजनीति के लिए इस तरह के हंगामे करवा रहे हैं. देश के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा, देवेश कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रेम रंजन पटेल, पंकज सिंह, अशोक भट्ट आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement