Advertisement
पटना : फर्टिलिटी मैप बतायेगा सूबे की मिट्टी का हाल
अनिकेत त्रिवेदी पटना : अब फर्टिलिटी मैप से राज्य के मिट्टी का हाल पता चल पायेगा. कृषि विभाग की ओर से एक ऐसे डिजिटल मैप बनाने की तैयारी चल रही है, जो मिट्टी को रंग के हिसाब से बांटेगी. रंगों के आधार पर पता चलेगा कि इस जिले या प्रखंड की मिट्टी में किस तत्व […]
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : अब फर्टिलिटी मैप से राज्य के मिट्टी का हाल पता चल पायेगा. कृषि विभाग की ओर से एक ऐसे डिजिटल मैप बनाने की तैयारी चल रही है, जो मिट्टी को रंग के हिसाब से बांटेगी.
रंगों के आधार पर पता चलेगा कि इस जिले या प्रखंड की मिट्टी में किस तत्व की मात्रा अधिक या कम है. फिलहाल कृषि विभाग ने अपने पॉयल प्रोजेक्ट के तहत पूर्णिया के 25 गांवों का सॉयल फर्टिलिटी मैप को तैयार किया गया है. विभाग की मिट्टी जांच शाखा ने इस पर स्वीकृति जांच के लिए केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है. वहां से स्वीकृति के बाद अन्य जिलों के लिए इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जायेगा.
विभाग की वेबसाइट से मिलेगी जानकारी : फर्टिलिटी मैप बनाने के बाद इसको जिलावार फिर प्रखंडवार कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. कृषि विभाग ने इसके लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग से नक्शा मंगा कर काम शुरू कर दिया गया है. नये नक्शे एक गांव के मैप को लेकर उनको को वर्ग के रूप में बांटा जायेगा. सभी वर्गों को एक खास नंबर किया जायेगा. गांव के मैप पर जैसे ही कोई क्लिक करेगा, उसी नंबर के अनुसार उस प्लाॅट की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी.विभाग ने राजस्व व भूमि सुधार के जमीन की जानकारी वाले सिस्टम को अपने अनुसार बनाने में लगा हुआ है.
रंगों के आधार से मिट्टी की उर्वरा की जानकारी
अभी छह हजार कार्डों का वितरण बाकी
राज्य में वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग छह हजार छह सौ 67 किसानों को उनके मिट्टी की जांच की रिपोर्ट देनी बाकी है.अब तक 22143 नमूनों में 15476 नमूनों की जांच का वितरण किया जा चुका है. इनमें बेगूसराय में 739, गया में 873, मधुबनी में 905, नालंदा में 591, पश्चिमी चंपारण में 596, सारण में 611 सबसे अधिक मिट्टी के नमूनों को कृषि विभाग को किसानों को सौंपा है.
लाभ
मैप से राज्य के किसी भी क्षेत्र की मिट्टी की गुणवत्ता का पता लगाया जा सकेगा.
मिट्टी गुणवत्ता के आधार पर फसल लगाने के क्षेत्र और उत्पादन का सटीक अनुमान.
खाद की खपत व मिट्टी सुधार की कोशिश होगी आसान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement