पटना : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक मंदिरी स्थित उनके आवास पर एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया. साथ ही घर के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को पटना सिटी के खानकाह इमादिया में शुक्रवार को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन में जाना था. लेकिन, पुलिस ने जाने से रोक दिया. पप्पू यादव ने कहा कि 19 दिसंबर के बिहार बंद की सफलता और काला कानून के प्रति जनता के आक्रोश से राज्य सरकार डर गयी है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भी मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया है.
मालूम हो कि 17 दिसंबर को भी पप्पू यादव को घर में ही नजरबंद किया गया था. घर में नजरबंद किये जाने को लेकर पप्पू यादव ने ट्वीट कर बताया था कि 'मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया है. तीन थानों के इंस्पेक्टर, सिटी मजिस्ट्रेट यहां जमे हैं. धारा 107, एनआरसी-सीसीए के विरोध और संविधान बचाने की मेरी लड़ाई को रोकने के लिए मुझे अपने ही घर में कैदी बना दिया है.' साथ ही उन्होंने कहा था कि 'लेकिन, हम न डरेंगे, न झुकेंगे, बेईमानों से लड़ते रहेंगे.'