31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बलात्कार की घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ें नीतीश कुमार : मांझी

पटना : पाल धनगर एकता मंच के अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा, नीतीश कुमार दांगी व राकेश कुमार ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि बलात्कार की घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी साबित करती है कि राज्य […]

पटना : पाल धनगर एकता मंच के अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा, नीतीश कुमार दांगी व राकेश कुमार ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि बलात्कार की घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी साबित करती है कि राज्य की बेटियों से उनका कोई लेना- देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी, तो बीए पास डिग्री होल्डर जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष तक होगी. उन बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते के रूप में 5000 देंगे.
यह हमने अपने कैबिनेट में निर्णय लिया था, जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है. पांच डिसमिल जमीन वालों को मुफ्त बिजली दी जायेगी. अगर सरकार बनी , तो 10 एकड़ वाले जमीन मालिकों को मुफ्त बिजली खेती के लिए दी जायेगी. स्नातक से नीचे के युवाओं, दलित, अतिपिछड़ा व अल्पसंख्यक परिवार के लोगों के लिए 75 लाख ठेकेदारी में आरक्षण का प्रावधान किया था जिसे इस सरकार ने 25 लाख किया उसके बाद अब 50 लाख किया है. यदि हमारी सरकार बनती है, तो इसके दायरे को बढ़ाकर पांच करोड़ करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने कहा कि पार्टी के मेनिफेस्टो में बिहार का मुख्यमंत्री दलित, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक से होगा, जिसमें एक मुख्यमंत्री दो उपमुख्यमंत्री होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें