17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाता नहीं खोला, तो होंगे ब्लैकलिस्टेड

पटना : सरकारी स्कूलों में चलने वाली योजनाओं का लाभ बच्चों को बैंक खाता के माध्यम से दिया जाना है. लेकिन कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों तक योजना की राशि पहुंचने में परेशानी हो रही है. पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के खाते बैंकों द्वारा नहीं खोले जाने की शिकायत […]

पटना : सरकारी स्कूलों में चलने वाली योजनाओं का लाभ बच्चों को बैंक खाता के माध्यम से दिया जाना है. लेकिन कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों तक योजना की राशि पहुंचने में परेशानी हो रही है. पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के खाते बैंकों द्वारा नहीं खोले जाने की शिकायत मिली है.

इस संबंध में शिक्षा विभाग सख्त है. विभाग से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट में उन बैंकों के नाम, ब्रांच सहित ब्रांच मैनेजर का नाम और फोन नंबर भी मांगा है. इसके साथ यह भी बताना होगा कि बैंक किस कारण से कक्षा पहली से पांचवीं तक पढ़ाई करने वाले बच्चों का खाता खोलने से इन्कार कर रही है.
गौरतलब है कि छात्रवृत्ति व पोशाक योजना की राशि अब छात्र-छात्राओं के बैंक एकाउंट में जाती है. विभाग ने सभी बच्चों का डिटेल मांगा है, जिनका बैंक एकाउंट नहीं खुला है. बच्चों के फोटो के साथ विभाग को देना है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिकायत सही पाये जाने पर बैंक को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा. उस बैंक से स्कूलों का कोई भी कामकाज नहीं होगा. खाता और अन्य सभी दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर दिये जायेंगे.
इस संबंध में मिली थी शिकायत : शिक्षा विभाग को पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के बैंक एकाउंट नहीं खुलने की शिकायत मिली थी. बैंक एकाउंट नहीं होने के कारण उन्हें किताब, पोशाक के साथ अन्य लाभ की राशि नहीं मिल पा रही थी.
इस कारण शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से इस संबंध में जानकारी मांगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की राशि लौट गयी है. इस कारण सिस्टम को बेहतर करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें