पटना : कुहासे में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 11 जोड़ी व दो अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों (24 ट्रेनें) को पूर्णतया और 19 जोड़ी को सप्ताह में एक से तीन दिनों तक रद्द किया है. एक जोड़ी ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेशन और तीन जोड़ी के रूट में बदलाव किया गया है. निर्णय 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक लागू रहेगा.
Advertisement
कुहासे के कारण 16 दिसंबर से रद्द रहेंगी 24 ट्रेनें
पटना : कुहासे में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 11 जोड़ी व दो अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों (24 ट्रेनें) को पूर्णतया और 19 जोड़ी को सप्ताह में एक से तीन दिनों तक रद्द किया है. एक जोड़ी ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेशन और तीन जोड़ी के रूट में बदलाव किया गया […]
एक माह तक रद्द रहेगी तूफान एक्सप्रेस
पटना . इलाहाबाद मंडल के गोविंदपुर स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस कार्य को लेकर तीन दिसंबर से तूफान एक्सप्रेस को शॉट टर्मिशन करते हुए मुगलसराय तक जा रही थी और यही से लौट भी रहती थी. लेकिन, 13 दिसंबर से 13 जनवरी तक ट्रेन संख्या 13007/13008 उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस हावड़ा व श्रीगंगानगर के बीच पूर्णत: रद्द रहेगी.
ट्रेन कहां से कहां तक रद्द की तिथि
12873/74 हटिया-आनंद विहार-हाटिया 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक
14003/04 नयी दिल्ली-मालदा टाउन-दिल्ली 19 दिसंबर से एक फरवरी तक
11106/05 झांसी–कोलकाता-झांसी 20 दिसंबर से दो फरवरी तक
13345/46 वाराणसी–सिंगरौली-वाराणसी 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक
23345/46 चोपन–शक्तिनगर-चोपन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक
14617/18 बनमंखी-अमृतसर-बनमंखी 18 दिसंबर से दो फरवरी तक
13151/52 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता 16 दिसंबर से दो फरवरी तक
12369/70 हावड़ा-हरिद्वार-हावड़ा 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक
12327/28 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा 17 दिसंबर से एक फरवरी तक
14223/24 राजगीर-वाराणसी 17 दिसंबर से एक फरवरी तक
13119/20 सियालदह-आनंद विहार-सियालदह 19 दिसंबर से एक फरवरी तक
63233 पटना-वाराणसी मेमू 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक
63226 वाराणसी-पटना मेमू 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक
आरक्षित डिब्बों में बढ़ायी जायेगी सीटों की संख्या
पटना . पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में वेटिंग टिकट लिये
यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फॉर्म टिकट मिले. इसको लेकर आरक्षित डिब्बों में सीटें बढ़ायी जायेगी. बुधवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में विभागीय वरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी.
इस बैठक में परिचालन लागत में कमी, राजस्व और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जीएम ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वेटिंग टिकट लेकर लेकर बड़ी संख्या में यात्री सफर करते है. इन यात्रियों को कन्फॉर्म टिकट मिले.
इसको लेकर आरक्षित डिब्बों में सीटों की संख्या बढ़ायी जाये. वहीं, माल लदान बढ़ा कर राजस्व बढ़ाने का प्रयास करें. जीएम ने कहा कि नयी लाइनों का निर्माण, दोहरीकरण, विद्युतीकरण, अत्याधुनियक सिग्नलिंग सिस्टम का लाभ उठाये और अतिरिक्त माल गाड़ियों व पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन करना सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement