Advertisement
पटना : प्रत्येक प्रखंड के दो-दो कुओं का चयन
पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने सूबे में चल रहे जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रकृति, पृथ्वी और जलवायु को बचाने का ऐतिहासिक कार्यक्रम है. इसके तहत पीएचइडी अपने हरेक प्रमंडल में जल स्त्रोतों का निर्माण, जल संचयन और […]
पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने सूबे में चल रहे जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रकृति, पृथ्वी और जलवायु को बचाने का ऐतिहासिक कार्यक्रम है.
इसके तहत पीएचइडी अपने हरेक प्रमंडल में जल स्त्रोतों का निर्माण, जल संचयन और कुओं की पहचान कर इसके सौंदर्यीकरण का काम करेगा. प्रथम चरण के तहत प्रत्येक प्रखंड में दो-दो कुओं की पहचान की गयी है. जिन जल स्त्रोतों या पोखरों पर भू-माफिया का कब्जा हो गया है.
उन पर से 31 मार्च तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश सभी डीएम को दिया गया है. इससे आने वाली पीढ़ी लाभान्वित होगी. राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर इसे शुरू किया है.
सहयोग कार्यक्रम में लोगों की सुनीं समस्याएं : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में आये लोगों की समस्याओं की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि जन सरोकार की दिशा में भाजपा का सहयोग कार्यक्रम एक बड़ा कदम है. इससे फरियादियों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ता है.
कार्यक्रम में वैशाली के महुआ थानान्तर्गत माधवपुर गांव से पहुंचे संजीव कुमार ने अपने भाई की ससुराल में की गयी हत्या से संबंधित मामले की जांच कराने का आग्रह किया, तो मंत्री ने तत्काल वैशाली एसपी से बात कर यथोचित कदम उठाने का निर्देश दिया. नालंदा जिले के चंडी थानान्तर्गत प्राणचक गांव से आये भुवनेश्वर प्रसाद ने निजी नलकूप लगाने के बाद अब तक भुगतान की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement