36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

छात्र संघ चुनाव मारपीट, फायरिंग के बीच 58.59% वोटिंग

पटना : शनिवार को हुए पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में मारपीट और फायरिंग के बीच कुल 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले साल की तुलना में इस बार वोट प्रतिशत में करीब एक प्रतिशत का इजाफा हुआ. 2018 चुनाव में 57.9% वोट पड़े थे. वोटर लिस्ट में 21234 छात्र-छात्राओं के नाम थे, जिसमें 12442 ने […]

पटना : शनिवार को हुए पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में मारपीट और फायरिंग के बीच कुल 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले साल की तुलना में इस बार वोट प्रतिशत में करीब एक प्रतिशत का इजाफा हुआ. 2018 चुनाव में 57.9% वोट पड़े थे. वोटर लिस्ट में 21234 छात्र-छात्राओं के नाम थे, जिसमें 12442 ने वोट डाला.

कुल 50 बूथों पर पांच सेंट्रल पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कोषाध्यक्ष समेत 25 काउंसेलर पद के लिए वोट पड़े. वोट प्रतिशत की बात करें, तो सबसे अधिक आर्ट कॉलेज में 79.1 प्रतिशत वोट पड़े हैं, वहीं सबसे कम 43.7 प्रतिशत वोटिंग पीजी एजुकेशन, लॉ एंड कॉमर्स संकाय में हुई है. वहीं, सबसे अधिक वोट इस बार पटना वीमेंस कॉलेज में पड़े. 4769 में से 3345 वोट डाले गये. सबसे कम वाणिज्य महाविद्यालय में 1514 वोट में से 799 वोट पड़े.
स्टूडेंट में दिखा चुनाव के प्रति काफी उत्साह
सभी 14 चुनाव क्षेत्रों में सुबह पोलिंग धीमी हुई. पहले दो घंटे आठ से 10 बजे तक सिर्फ 10 से 12 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं दूसरे हाफ तक 10 से 12 बजे तक 37 प्रतिशत वोटिंग हुई. अंतिम दो घंटे में सबसे अधिक 21 प्रतिशत वोटिंग हुई और कुल 58.59 प्रतिशत वोटिंग हुई.
सभी 14 क्षेत्रों में आठ बजे वोटिंग शुरू हो गयी थी. लेकिन इनके कई बूथों पर वोटिंग नहीं हुई थी. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. छात्रों में चुनाव के प्रति काफी उत्साह दिखा. कॉलेजों में 11 बजे के बाद वोट देने के लिए लंबी-लंबी कतार लगी हुई थी. छात्र अनुशासन के साथ नियमों का पालन करते हुए वोट कर रहे थे.
पीजी संकायों में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा
पीजी के सभी संकायों में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा. साइंस फैकल्टी में पहले दो घंटे में सिर्फ पांच प्रतिशत ही वोट पड़े थे. इसके बाद दूसरे हाफ में 37 प्रतिशत व अंतिम समय तक यहां 51 प्रतिशत वोट पड़े. पीजी साइंस में 48.9, पीजी मानविकी 48.61, पीजी एजुकेशन, लॉ एंड कॉमर्स में 43.7 और सोशल साइंस में 46.41 प्रतिशत वोट दो बजे तक पड़े.
छिटपुट हिंसा की खबरें आती रहीं
वोटिंग के दौरान काफी सुरक्षा व्यवस्था थी. पटना कॉलेज के साथ अन्य कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े नियम बनाये गये थे. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गेट पर ही चेकिंग कर रही थी. सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त थी और कैंपस के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. छात्रों का आइकार्ड सख्ती से चेक किया जा रहा था. किसी भी बाहरी व्यक्ति को भीतर प्रवेश की इजाजत नहीं थी.
2018 के छात्रसंघ चुनाव में पड़े थे 57.9% वोट, एक फीसदी का इजाफा
आर्ट कॉलेज में सबसे अधिक 79.1 फीसदी वोटिंग हुई
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम आइकार्ड चेक करने के बाद ही िमला प्रवेश
एक नजर में वोटिंग
यूनिट प्रतिशत वोट पड़े वोटर
आर्ट कॉलेज 79.1 167 211
पटना ट्रेनिंग कॉलेज 77.6 148 188
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज 75 148 197
पटना वीमेंस कॉलेज 70.3 3345 4752
पटना लॉ कॉलेज 60.61 497 819
पटना कॉलेज 59.9 1312 2187
पटना सायंस कॉलेज 57.60 1012 1755
मगध महिला कॉलेज 55.79 1893 3393
बीएन कॉलेज 55.3 1351 2442
वाणिज्य महाविद्यालय 52.77 799 1514
पीजी साइंस 48.9 414 846
पीजी मानविकी 48.61 281 578
पीजी सोशल साइंस 46.41 855 1842
पीजी एजुकेशन, लॉ एंड कॉमर्स 43.7 223 510
कुल 58.59 12442 21234

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें