पटना : पटना विवि छात्र संघ चुनाव के दौरान शनिवार को मगध महिला कॉलेज के पास दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. अपने नेता के लिए वोट मांगने के दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ गये और हॉकी डंडे से मारपीट शुरू हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंची और मारपीट कर रहे आरोपित मोहम्मद फैजल व श्रीकांत को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. फैजल बीएन कॉलेज का पूर्व छात्र है. जबकि, श्रीकांत अभी बीएन कॉलेज में ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है.
आपस में भिड़े दो छात्र नेता
पटना : पटना विवि छात्र संघ चुनाव के दौरान शनिवार को मगध महिला कॉलेज के पास दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. अपने नेता के लिए वोट मांगने के दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ गये और हॉकी डंडे से मारपीट शुरू हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंची […]
गांधी मैदान थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर दोपहर चार बजे तक थाने में रखा, वहीं, जब चुनाव खत्म हो गया, तो उनको रिहा कर दिया गया. रिहा होने के दौरान दोनों छात्रों का फोटो थाने में जमा करा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement