पटना : जक्कनपुर थाने के चांदपुर बेला दोपुलवा में मच्छरदानी व्यवसायी हरिहर प्रसाद की दुकान में लूटपाट व हत्या के लिए अपराधी फर्जी नंबर की एफजेड बाइक से आये थे. पुलिस को बाइक का नंबर भी मिल गया. लेकिन, जांच में वह फर्जी निकला. इस तरह का नंबर जिला परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड नहीं है. ऐसे में पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पायी कि उक्त बाइक का मालिक कौन है?
Advertisement
फर्जी नंबर की बाइक से दिया था घटना को अंजाम
पटना : जक्कनपुर थाने के चांदपुर बेला दोपुलवा में मच्छरदानी व्यवसायी हरिहर प्रसाद की दुकान में लूटपाट व हत्या के लिए अपराधी फर्जी नंबर की एफजेड बाइक से आये थे. पुलिस को बाइक का नंबर भी मिल गया. लेकिन, जांच में वह फर्जी निकला. इस तरह का नंबर जिला परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड नहीं है. […]
हालांकि, सीसीटीवी कैमरे में आयी तस्वीर के बाद उन लोगों की पहचान देवेश व अभिषेक के रूप में पुलिस ने की है. दोनों पोस्टल पार्क के रामनगर इलाके के रहने वाले हैं और कंकड़बाग में हुए पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल थे. इनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. तीसरे अपराधी की पहचान नहीं हो पायी है.
वैशाली में पुलिस ने की छापेमारी : सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस की टीम ने दोनों को पकड़ने के लिए पटना के रामकृष्णा नगर, पटना सिटी व वैशाली में छापेमारी की.
हालांकि, गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी की जा रही है. घटना में शामिल सभी अपराधियों के नाम सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि किसी ने डराने के उद्देश्य से अपराधियों को व्यवसायी के पास भेजा, इससे भी इन्कार नहीं किया जा सकता है. हर बिंदु पर जांच जारी है.
टेबल पर पिस्तौल पटकने पर चली थी गोली! : सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को देखने से यह पता चलता है कि व्यवसायी ने काउंटर से पैसे निकालने का विरोध किया. इस पर दोनों ही अपराधियों ने व्यवसायी से कुछ दूरी बना ली.
इसके बाद एक अपराधी ने पिस्तौल को टेबल पर पटका और फिर गोली चल गयी. क्या टेबल पर पटकने के कारण पिस्तौल से गोली चली? जिसके कारण यह शंका जतायी जा रही है कि किसी ने डराने के उद्देश्य से अपराधियों को भेजा और उन लोगों से अचानक गोली चल गयी. फिलहाल इन सवालों का जवाब पुलिस खोज रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement