पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से फर्जी तरीके से 10 लाख रुपये लोन लेकर चार पहिया गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार का पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.
Advertisement
फर्जी दस्तावेज से लिया 10 लाख लोन, गिरफ्तार
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से फर्जी तरीके से 10 लाख रुपये लोन लेकर चार पहिया गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार का पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. आरोपित का नाम मनोज कुमार शर्मा है और वह नौबतपुर का रहने वाला है. आरोपित पिछले तीन साल से अपने […]
आरोपित का नाम मनोज कुमार शर्मा है और वह नौबतपुर का रहने वाला है. आरोपित पिछले तीन साल से अपने गांव से फरार चल रहा था. बैंक अधिकारियों ने 2017 में मनोज के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक मकान में छापेमारी की जहां वह अपने दोस्त के साथ आराम फरमा रहा था.
लोन के पैसे से खरीदी थी गाड़ी
पुलिस को दिये गये बयान में उसने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2016 में 10 लाख रुपये लोन लिया. लोन के रुपये नहीं देने के लिए उसने इनकम टैक्स, हस्ताक्षर आदि दस्तावेज फर्जी जमा किये. तत्काल प्रभाव से बैंक अधिकारियों ने लोन की राशि उसके खाते में भेज दी. शुरुआती दो महीने तक उसने किस्त की राशि बैंक को जमा की लेकिन बाद में किस्त जमा करना बंद कर दिया. जब बैंक ने आरोपित के कागजात की जांच की तो पता चला कि इनकम टैक्स आदि कुछ दस्तावेज फर्जी हैं.
इस आधार पर थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस को दिये बयान में मनोज शर्मा ने बताया कि लोन की राशि से उसने चार पहिया गाड़ी की खरीदारी की है. कदमकुआं के थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया कि एसबीआइ बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा कर 10 लाख रुपये की राशि निकालने के आरोप में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लोन की राशि से उसने गाड़ी की खरीदारी की थी. बैंक अधिकारियों ने जब जांच की तो इनकम टैक्स विभाग का फर्जी कागजात पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement