पटना : राज्य के हर बच्चे को 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण का इंद्रधनुषी कवच मिलेगा. मिशन इंद्रधनुष के तहत उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा. मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल से 34 चेतना रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि आगामी एक वर्ष में राज्य में 90 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर काम किया जा रहा है.
Advertisement
बच्चों को बीमारियों से बचाव को मिलेगा इंद्रधनुषी कवच
पटना : राज्य के हर बच्चे को 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण का इंद्रधनुषी कवच मिलेगा. मिशन इंद्रधनुष के तहत उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा. मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल से 34 […]
मिशन इंद्रधनुष दो अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने बताया कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य वैसे हर एक बच्चे तक पहुंचना है जो किसी न किसी कारण से टीकाकरण से वंचित रह जा रहे हैं.
इसके लिए आशा, आंगनबाडी सेविका तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को इस कार्य में लगाया गया है. उन्होंने बताया राज्य के 36 जिलों के 226 प्रखंडों में इस अभियान को चलाया जा रहा है.
राज्य के वर्तमान टीकाकरण दर 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत करना है. इस अवसर पर अपर कार्यपालक निदेशक डा करुणा कुमारी, डा नरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर निदेशक- सह- राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला सिविल सर्जन डा. राजकिशोर चौधरी के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारीगण एवं सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
एक साल में दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल मॉडल अस्पताल बनेगा
उन्होंने बताया कि दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल को एक वर्ष के अंदर मॉडल अस्पताल में तब्दील कर दिया जायेगा. इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समित के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया अभियान के प्रथम चक्र के अंतर्गत 6006 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हेड काउंट सर्वे के बाद कुल 80473 चिह्नित बच्चों एवं 14964 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement