Advertisement
पटना : 44 लाख बच्चों ने पुआल नहीं जलाने का लिया संकल्प
पटना : खेतों में पुआल नहीं जलाने का शपथ कार्यक्रम शुक्रवार को राज्य के सभी स्कूलों में आयोजित किया गया. कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देर शाम तक 21 जिलों के कुल 44 लाख बच्चों ने खेत में पुआल नहीं जलाने की शपथ ली, जबकि 17 जिलों में शुक्रवार की देश शाम तक रिपोर्ट […]
पटना : खेतों में पुआल नहीं जलाने का शपथ कार्यक्रम शुक्रवार को राज्य के सभी स्कूलों में आयोजित किया गया. कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देर शाम तक 21 जिलों के कुल 44 लाख बच्चों ने खेत में पुआल नहीं जलाने की शपथ ली, जबकि 17 जिलों में शुक्रवार की देश शाम तक रिपोर्ट नहीं आयी थी. वहीं, विभाग की ओर खेतों में पुआल जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई की शुरुआत भी कर दी गयी है.
विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 18 किसानों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इसमें नालंदा के 16 किसान व रोहतास, कैमूर के एक एक किसान हैं. कृषि विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाने के बाद अब धीरे-धीरे असर दिखने लगा है. किसान खेतों में पुआल नहीं जलाने के प्रति जागरूक हो रहे हैं.
विभागीय मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि इस शपथ कार्यक्रम में कृषि विभाग के राज्य के प्रमंडल स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों में शपथ ली गयी है. कार्यक्रम की सफलता के लिए कृषि विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया था तथा उन्हें इससे संबंधित सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी थी.
इन कार्यक्रमों से समाज के लोगों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जागरूक करने में मदद मिलेगी. विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध में जिला उन्होंने बताया कि कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दिन पुआल जलाने की घटना से संबंधित प्रतिवेदन दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement