Advertisement
पटना : पीएमसीएच के डॉक्टर ब्रांडेड की जगह जेनेरिक दवाएं ही लिखेंगे
पटना : पीएमसीएच के डॉक्टर अब मरीज के पुर्जे पर ब्रांडेड दवाओं के नाम नहीं लिखेंगे. इसकी जगह पर उन्हें दवाओं के जेनरिक नाम लिखने होंगे. इसको लेकर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है. इसमें डॉक्टरों और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित […]
पटना : पीएमसीएच के डॉक्टर अब मरीज के पुर्जे पर ब्रांडेड दवाओं के नाम नहीं लिखेंगे. इसकी जगह पर उन्हें दवाओं के जेनरिक नाम लिखने होंगे. इसको लेकर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है.
इसमें डॉक्टरों और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि मरीज के पुर्जे पर ब्रांडेड दवाओं के नाम नहीं लिखेंगे. अगर कोई डॉक्टर इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो उनपर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने विभाग के डॉक्टरों के पर्चे की ऑडिट करें कि किसी ने ब्रांडेड दवा तो नहीं लिखी है. विभागाध्यक्ष भी ऐसा नहीं करेंगे तो उनपर भी नियमानुसार कार्रवाई होगी.
इसके बारे में जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग का सर्कुलर कुछ समय पहले निकला था. उसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है. सर्कुलर में विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया था कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ब्रांडेड दवाएं नहीं लिखें.
चूंकि पूर्व में पीएमसीएच परिसर में जेनरिक दवा की दुकान नहीं थी इसलिए इस निर्देश का पालन अभी तक नहीं हो रहा था. वहीं अब बुधवार से अमृत फार्मा के रूप में जेनरिक दवा की दुकान खुल गयी है तो इसको लेकर डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही परिसर में और भी जेनरिक दवा की दुकान खुल जायेगी.
उन्होंने कहा कि जेनरिक दवाएं सस्ती मिलती है और क्वालिटी में ब्रांडेड की तरह ही होती हैं. ऐसे में ब्रांडेड दवाएं पर्चे पर लिखने से मरीज पर अनावश्यक आर्थिक बोझ बढ़ता है. पीएमसीएच प्रशासन मरीज को सस्ते और बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement