नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने घोषणा की है कि मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल में देश में छुट्टा घूमनेवाली गायों की समस्या सुलझा ली जायेगी. उन्होंने कहा कि उनका पशुपालन मंत्रालय इस समस्या से निजात पाने के लिए समाधान खोजने पर काम कर रहा है. योजना के विस्तार में ना जाते हुए सिंह ने कहा, ‘पहले प्रयोग होने दीजिए.’
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर यहां आयोजित एक सम्मलेन को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि 2025 तक गोवंश में कृत्रिम गर्भाधान सौ प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. सिंह ने कहा, ‘आनेवाले वर्षों में सड़क पर छुट्टा पशु घूमते दिखायी नहीं देंगे. मैं इस पर चिंतित हूं. गाय के गोबर और गोमूत्र के प्रयोग से असहाय गायें दूसरों को सहायता दे सकेंगी.’ उन्होंने कहा कि इस मसले पर मंत्रालय भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के साथ मिलकर प्रयोग कर रहा है और पूरी कार्ययोजना उसके बाद बनायी जायेगी.