Advertisement
पटना : खेत में पुआल जलाने की एक भी रिपोर्ट दर्ज नहीं
विजय सिंह लगातार हो रही मॉनीटरिंग, पटना के किसी ब्लॉक से नहीं मिली है शिकायत पटना : पटना जिले में खेत में पुआल जलाने के एक भी मामले सामने नहीं आये हैं. इसकी पुष्टि जिला कृषि कार्यालय कर रहा है. यहां पर सभी ब्लॉक के कृषि समन्वयक को माॅनीटरिंग के लिए लगाया है, लगातार उनसे […]
विजय सिंह
लगातार हो रही मॉनीटरिंग, पटना के किसी ब्लॉक से नहीं मिली है शिकायत
पटना : पटना जिले में खेत में पुआल जलाने के एक भी मामले सामने नहीं आये हैं. इसकी पुष्टि जिला कृषि कार्यालय कर रहा है. यहां पर सभी ब्लॉक के कृषि समन्वयक को माॅनीटरिंग के लिए लगाया है, लगातार उनसे रिपोर्ट मांगी जा रही है. सरकार की सख्ती के बाद विभाग के सचिव प्रतिदिन जिला कार्यालय से प्रतिवेदन ले रहे हैं. लेकिन अब तक जिले के किसी ब्लॉक से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत के सभी कॉलम में शून्य दर्ज हैं.
धुंध होने के हैं कई अन्य कारण : इससे यह साफ है कि आसमान में दिनभर छाने वाला धुंध पुआल-डंठल के जलाने से नहीं है, बल्कि इसके अन्य कारण हैं. दरअसल हरियाणा-पंजाब के किसानों द्वारा खेत में धान की हार्वेस्टर से कटाई के बाद बड़े पैमाने पर पुआल और डंठल हर साल जलाया जाता है. इसका असर देश की राजधानी दिल्ली में देखा जाता है. धुंध और स्मॉग इसका मुख्य कारण है, लेकिन यहां पर धुंध के वजह के अन्य कारण हैं.
पांच दिसंबर तक लगेगा चौपाल, किसानों को किया जा रहा जागरूक : खेत में पुआल जलाने से हो रही हानि के बारे में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा प्रचार-प्रसार काम आ रहा है. डीएम के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों में किसान चौपाल लगायी जा रही है.
इसमें सुबह के नौ बजे से 2.30 बजे तक पुअाल जलाने के नुकसान, पशुपालन योजना, बागवानी, किसानों के निबंधन संबंधित जानकारी दी जा रही है. मसौढ़ी ब्लाॅक के कृषि समन्वयक इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि सबसे पहले किसानों को पुआल जलाने के नुकसान और उपाय के बारे में बताया जा रहा है.
बिल्कुल जड़ से धान की कटाई करें : चौपाल में किसानों से कहा गया है कि वह या तो जीरो टील से खेती करें, या फिर हार्वेस्टर से धान कटाई के दौरान हार्वेस्टर वाले से कहें कि बिल्कुल जड़ से धान की कटाई करें. जानकारी के मुताबिक कैमूर जिले में जिला प्रशासन ने हार्वेस्टर वालों पर शिकंजा कसते हुए उनसे एनओसी लिया है कि वह खेतों में धान की कटाई जड़ से करेंगे. वहां डीएम का यह प्रयोग सफल साबित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement