Advertisement
पटना : मछली कारोबारी से 2.88 लाख व स्कूटी लूटी
वारदात के बाद पिस्तौल लहराते हुए फरार, नहीं थी पुलिस की गश्ती टीम पटना : दीघा थाने के कुर्जी गेट नंबर 81 के समीप सोमवार की सुबह 8:30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर पिस्तौल का भय दिखा कर मछली कारोबारी जितेंद्र साहनी व उनके बड़े भाई नीलू साहनी से 2.88 लाख रुपये […]
वारदात के बाद पिस्तौल लहराते हुए फरार, नहीं थी पुलिस की गश्ती टीम
पटना : दीघा थाने के कुर्जी गेट नंबर 81 के समीप सोमवार की सुबह 8:30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर पिस्तौल का भय दिखा कर मछली कारोबारी जितेंद्र साहनी व उनके बड़े भाई नीलू साहनी से 2.88 लाख रुपये व स्कूटी को लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए स्कूटी पर बैठ कर फरार हो गये. अपराधियों की संख्या चार थी और वे लोग पहले से दो बाइकों पर आये थे.
उन लोगों ने हेलमेट लगा रखा था और मुंह पर रूमाल बांध रखा था. इस संबंध में जितेंद्र साहनी के बयान के आधार पर दीघा थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. एसएसपी गरिमा मलिक ने इस मामले में एएसपी विधि व्यवस्था स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में विशेष टीम को गठन कर दिया है. अपराध नियंत्रण को लेकर पहले ही एसएसपी गरिमा मलिक ने थानाध्यक्ष फूलचंद चौधरी को हटा दिया था.
बताया जाता है कि मछली कारोबारी जितेंद्र साहनी, नीलू साहनी व उनके अन्य छह भाइयों की मछली की दुकान दानापुर के मछुआ टोली में हैं. सभी भाई प्रतिदिन अहले सुबह बाजार समिति बहादुरपुर से मछली लाने जाते हैं और पूरे सप्ताह में की गयी खरीदारी का सारा रुपया मंगलवार की सुबह वहां जमा कर देते हैं. मंगलवार की सुबह जितेंद्र साहनी व उनके बड़े भाई नीलू साहनी 2.88 लाख रुपये स्कूटी की डिक्की में रख कर बाजार समिति जा रहे थे. स्कूटी जितेंद्र साहनी चला रहे थे.
जैसे ही वे लोग कुर्जी 81 नंबर गेट के पास पहुंचे, वैसे ही दो बाइकाें पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर स्कूटी को रोक लिया. इसके बाद दो अपराधियों ने पिस्तौल निकाल कर तान दिया और स्कूटी की चाबी अपने कब्जे में ले ली. स्कूटी पर एक अपराधी बैठ गया और वहां से निकल गया. बाकी दो अन्य बाइक पर तीन अपराधी सवार हुए और पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement