21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अप्रैल से इस्कॉन का बनाया खाना खायेंगे स्कूली बच्चे

पटना : अगले साल पहली अप्रैल से इस्काॅन पटना शहर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिड डे मील उपलब्ध करायेगा. शिक्षा विभाग ने पटना के लिए मध्याह्न भोजन वितरण और प्रबंधन में इस्कॉन की भागीदारी को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. […]

पटना : अगले साल पहली अप्रैल से इस्काॅन पटना शहर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिड डे मील उपलब्ध करायेगा. शिक्षा विभाग ने पटना के लिए मध्याह्न भोजन वितरण और प्रबंधन में इस्कॉन की भागीदारी को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. पहले चरण में इस्कॉन मंदिर से जुड़ा ट्रस्ट चुनिंदा स्कूलों के 25 हजार विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन बांटना शुरू कर देगा.
इसके बाद इस्कॉन अधिकतम 50 हजार विद्यार्थियों को मध्याह्न भाेजन वितरित करेगा. इसके बाद छात्रों की संख्या बढ़ती जायेगी. पटना में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन जनवरी, 2020 तक होने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मंदिर प्रबंधन ने शिक्षा विभाग के अफसरों को आश्वस्त किया है कि मंदिर के लोकार्पित होते ही वह शहर में मध्याह्न भोजन प्रबंधन में हाथ बंटाना शुरू कर देगा.
बेहतर है भोजन की गुणवत्ता : दरअसल शिक्षा विभाग का मानना है कि चूंकि संभवत: अगले सत्र से नयी शिक्षा नीति के तहत मध्याह्न भोजन की जवाबदेही स्कूलों से पूरी तरह ले ली जानी है. ऐसे में इस्कॉन जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की रसोई एक अच्छा विकल्प हो सकता है. चूंकि इस्कॉन की रसोई बेहद प्रतिष्ठित है और इसके भोजन की गुणवत्ता बेहतर मानी जाती है. इसलिए शिक्षा विभाग की नजर में यह एक विश्वसनीय संस्थान साबित हो सकता है. उल्लेखनीय है कि पटना में मध्याह्न भोजन वितरण का कार्य हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. हाल ही में दिल्ली की एक संस्था को मध्याह्न भोजन वितरण की जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन वह व्यावहारिक परेशानियों के चलते काम नहीं कर पा रही थी.
चल रहा है विचार-विमर्श
पटना महानगर में इस्कॉन को मध्याह्न भोजन वितरण की जिम्मेदारी देने पर शिक्षा विभाग सहमत हो गया है. उसने सैद्धांतिक तौर पर निर्णय भी लिया है. हालांकि अंतिम फैसला सरकार को लेना है. इस पर उच्च स्तरीय विचार विमर्श चल रहा है. उम्मीद है कि अगले शैक्षणिक सत्र से इस्कॉन मध्याह्न भोजन बांटने की कवायद शुरू कर देगा.
विनोद कुमार सिंह, निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें