Advertisement
मोकामा : पारिवारिक झगड़े में गोली मार गाय की ले ली जान
दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज मोकामा : पारिवारिक झगड़े में दो गायों को गोली मार दी गयी. इस घटना में एक गाय की मौके पर जान चली गयी. जबकि दूसरी गाय की हालत गंभीर बनी है. मोकामा थाने के सकरवार टोला में रविवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले […]
दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
मोकामा : पारिवारिक झगड़े में दो गायों को गोली मार दी गयी. इस घटना में एक गाय की मौके पर जान चली गयी. जबकि दूसरी गाय की हालत गंभीर बनी है.
मोकामा थाने के सकरवार टोला में रविवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में गोपालक भोली सिंह की पत्नी पार्वती देवी उर्फ मखनी ने अपने परिवार के ही दो लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी है. आरोपितों में ही संजीत कुमार और शिवाजी कुमार शामिल हैं.
थानाध्यक्ष राजनंदन ने जानकारी दी कि मृत गाय का पोस्टमार्टम मोकामा घाट पशु अस्पताल में कराया गया है. वहीं घायल गाय का उपचार कराया जा है. दरअसल भोली सिंह का उसके भतीजे के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर गत दो दिनों से दोनों पक्ष गाली-गलौज व नोकझोंक कर रहे थे. इस बाबत दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की छानबीन शुरू की तो दोनों पक्ष घर से फरार हो गये.
इधर भोली सिंह की पत्नी ने सोमवार की अहले सुबह थाने में आकर गाय की हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस को उसने बताया कि संजीत व शिवाजी देर रात में उसके गोशाला के पास आ धमके. वहीं गायों पर फायरिंग कर फरार हो गये. वह भय से अपने घर में दुबक गयी. वहीं सुबह होने पर थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी.
गाय को गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस ने अविलंब घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू की. एक गाय के सर में गोली लगने से मौत हो चुकी थी. जबकि पेट में गोली लगने से घायल दूसरी गाय तड़प रही थी.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल गाय को डॉक्टर के पास भेजा गया. पुलिस का कहना है कि पशु क्रूरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत आरोपितों पर कार्रवाई की जायेगी. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement