19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंद मित्रा रोड में बिना बिल की दवाएं जब्त

पटना : राजधानी की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में दिल्ली और झारखंड से भारी मात्रा में पहुंची बिना बिल की दवाओं को ड्रग विभाग ने जब्त किया है. जो दवाएं जब्त हुई हैं, उसमें पैरासेटामोल से लेकर एंटीबायोटिक और एंजाइम सिरप भी शामिल है. शुरुआती तफ्तीश में विभागीय अधिकारियों को यह अाशंका […]

पटना : राजधानी की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में दिल्ली और झारखंड से भारी मात्रा में पहुंची बिना बिल की दवाओं को ड्रग विभाग ने जब्त किया है. जो दवाएं जब्त हुई हैं, उसमें पैरासेटामोल से लेकर एंटीबायोटिक और एंजाइम सिरप भी शामिल है. शुरुआती तफ्तीश में विभागीय अधिकारियों को यह अाशंका हो रही है कि ये दवाएं नकली है.

इस कारण कुल 25 सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया है. ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग को गुप्त सूत्रों से यह जानकारी मिली कि जीएम रोड में सुबह में ही ट्रक से अवैध दवाएं आयी हैं जो वहां गोदाम में अनलोड की जा रही है.
जब टीम पहुंची तो उसने ड्राइवर को मौके पर पकड़ा. जीएम रोड के उदय पैलेस, न्यू उदय पैलेस और आरती कॉम्प्लेक्स में स्थित पांच दुकानों एसके संस, जय मां काली इंटरप्राइजेज, मगध इंटरप्राइजेज, जयश्री विष्णु फार्मा और जय माता दी ड्रग सेंटर में ये दवाएं पहुंचायी जा रही थीं.
कुछ दवाओं के बिल दिखाये गये, लेकिन इन पांच दुकानों में सात कार्टन दवाएं बरामद हुई, जिसका कोई बिल नहीं था. इसके बाद पीरबहोर थाने में एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. खबर लिखे जाने तक जब्त दवाओं की कीमत का आकलन किया जा रहा था.
पैरासिटामोल से लेकर एंटीबायोटिक और एंजाइम सिरप भी हैं शामिल, नकली दवा होने की आशंका
जीएम रोड के उदय पैलेस, न्यू उदय पैलेस और आरती कॉम्प्लेक्स में हुई छापेमारी में मिलीं दवाएं
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि गुरुवार की सुबह ही ट्रक से अवैध दवाएं आयी हैं और गोदाम में रखी जा रही हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें