पटना : कुहासा लगना शुरू होते ही अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लगने के साथ-साथ घंटों की देरी से आने-जाने लगती है. इससे बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी होती है. कुहासा के दौरान यात्रियों को कम परेशानी हो, इसको लेकर रेलवे ने एक घंटा से अधिक विलंब वाली ट्रेनों की सूचना एसएमएस के जरिये भेजने की व्यवस्था की है, ताकि यात्रियों को स्टेशनों पर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़े.
Advertisement
कुहासे में ट्रेन विलंब हुई, तो यात्रियों को मोबाइल पर मिल जायेगी सूचना
पटना : कुहासा लगना शुरू होते ही अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लगने के साथ-साथ घंटों की देरी से आने-जाने लगती है. इससे बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी होती है. कुहासा के दौरान यात्रियों को कम परेशानी हो, इसको लेकर रेलवे ने एक घंटा से अधिक विलंब वाली ट्रेनों की सूचना […]
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा मैसेज : रेल यात्री आरक्षण टिकट को लेकर ऑनलाइन या काउंटर से टिकट बुक कराते हैं, तो मोबाइल नंबर देना पड़ता है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यात्रियों को ट्रेन विलंब की सूचना भेजी जायेगी.
इसको लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) के सॉफ्टवेयर में अपग्रेडेशन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को ऑटोमेटिक रनिंग ट्रेनों की सूचना मिल जाये. पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा से अधिक देर हुई, तो संबंधित यात्रियों के मोबाइल पर विलंब की सूचना दे दी जायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement