पटना : पांचवें और अंतिम चरण के पैक्स चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गयी. अंतिम चरण में 1059 पैक्स के चुनाव होने हैं. अधिसूचना राज्य के सभी जिलों में पैक्स के संबंधित प्रखंड कार्यालय से जारी की गयी है.पांचवें चरण का चुनाव 17 दिसंबर को होगा. ये सभी पैक्स राज्य के 80 प्रखंडों में हैं.
पांचवें चरण के लिए नामांकन दाखिल चार से छह दिसंबर तक किये जायेंगे. नामांकन पत्रों की जांच सात और आठ दिसंबर को की जायेगी. 10 दिसंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. उसी दिन उम्मीदवारों को चुनावचिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे. राज्य में पांचवें चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ उन सभी 6900 से अधिक पैक्स के चुनाव हो रहे हैं.
इसके अलावा लगभग 1500 ऐसे पैक्स हैं, जिनका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है.जिन पैक्स के चुनाव होने जा रहे हैं, उन सभी पैक्स में 11 निदेशक के अलावा एक अध्यक्ष चुने जायेंगे. सबके लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र तय किये जायेंगे. वोटिंग का समय सात बजे सुबह से तीन बजे शाम तक है. हालांकि, अशांत क्षेत्र में मतदान दोपहर दो बजे तक ही किया जा सकेगा.