36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अब तक 9,266 आवेदन प्राप्त

पटना : जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अन्तर्गत प्रथम निश्चय ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ कार्यक्रम के तहत पटना नगर निगम अन्तर्गत सभी वार्ड पार्षद का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम कुमार रवि ने बताया कि बिहार स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड योजना में पटना जिला […]

पटना : जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अन्तर्गत प्रथम निश्चय ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ कार्यक्रम के तहत पटना नगर निगम अन्तर्गत सभी वार्ड पार्षद का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम कुमार रवि ने बताया कि बिहार स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड योजना में पटना जिला में प्राप्त आवेदन की संख्या सबसे अधिक है.

अब तक 9,266 आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें 7,579 लाभार्थियों काे दो अरब तेईस करोड़ सैंतीस लाख पचासी हजार रुपये ऋण स्वीकृत हुआ है. साथ ही कुल 5,828 लाभार्थी काे सतहत्तर करोड़ सत्रह लाख पचीस हजार रुपये ऋण वितरण भी किया जा चुका है. 578 आवेदक का आवेदन ऋण वितरण प्रक्रिया में है.
अन्य योजनाओं में तेजी से आ रहे आवेदन : डीएम ने बताया कि स्वयं सहायता भत्ता योजना अन्तर्गत स्वीकृत आवेदनों की संख्या 17,831 तथा वितरित की गयी राशि 20 करोड़ 37 लाख 27 हजार रुपये है. कुशल युवा कार्यक्रम योजना में कुल स्वीकृत आवेदन 49,185 हैं. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आवेदक 5,165 हैं. प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके आवेदक 50,988 हैं.
कुल प्रशिक्षण केंद्र 97 हैं. डीएम ने सभी वार्ड पार्षद को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही इन योजनाओं में रुचि लिया जाये,साथ ही अधिक से अधिक लाभुकों को इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने कहा कि किसी आवेदक के आवेदन में कमी पायी जाती है तो उन्हें जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के द्वारा आवेदन पत्र भरने में मदद की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें