Advertisement
पटना : कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, दो घायल
बिजली के पोल में भी मारी टक्कर, क्षतिग्रस्त, पाटलिपुत्र गोलंबर के समीप की घटना पटना : पाटलिपुत्र गोलंबर के समीप लाल रंग की कार तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित हो गयी और बिजली के पोल में टक्कर मारते हुए बाइक सर्विसिंग दुकान हिंद इंटरप्राइजेज के अंदर घुस गयी. इस घटना में दुकान मालिक […]
बिजली के पोल में भी मारी टक्कर, क्षतिग्रस्त, पाटलिपुत्र गोलंबर के समीप की घटना
पटना : पाटलिपुत्र गोलंबर के समीप लाल रंग की कार तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित हो गयी और बिजली के पोल में टक्कर मारते हुए बाइक सर्विसिंग दुकान हिंद इंटरप्राइजेज के अंदर घुस गयी. इस घटना में दुकान मालिक सुनील कुमार व मिस्त्री विजय कुमार को चोटें आयी हैं.
घटना के बाद कार में सवार तमाम लोग वहां से फरार हो गये. गुस्साये लोगों ने कार का पिछला शीशा भी फोड़ दिया, जबकि टक्कर लगने के कारण कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. मामले की जानकारी पाकर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची और कार को अपने कब्जे में ले लिया. सूत्रों का यह भी कहना है कि किसी बाइक सवार को भी कार से टक्कर लगी थी. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी.
इलाज करा कर लौट रही थी महिला
जांच में यह जानकारी मिली है कि कार किसी ममता कुमारी के नाम पर है और पाटलिपुत्र इलाके में ही स्थित किसी अस्पताल से इलाज कराने के बाद वापस घर जा रही थी.
मौके पर मौजूद पाटलिपुत्र थाने के एएसआइ ज्ञानेश्वर प्रसाद ने बताया कि कार काफी तेज गति में थी और अनियंत्रित हो गयी. कार ने बिजली के पोल में टक्कर मारी है, जिसके कारण वह क्षतिग्रस्त हो गया है. इसलिए सबसे पहले बिजली की आपूर्ति को बंद कराया गया और कार को अपने कब्जे में ले लिया गया है. कार एक महिला की है और वह अस्पताल से इलाज कराने के बाद लौट रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement