Advertisement
पटना : चार महीने और लगेंगे गांधी सेतु का पश्चिमी लेन तैयार होने में, तब तक रहेगी परेशानी
अनुपम कुमार 46 में 7 पिलरों के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण बाकी, छह माह की हो चुकी है देरी पटना : गांधी सेतु का पश्चिमी लेन पूरा होने में अभी कम से कम चार महीने और लगेंगे. अगले साल मार्च से पहले यह तैयार नहीं होगा. तब तक एक लेन से ही वाहनों का परिचालन […]
अनुपम कुमार
46 में 7 पिलरों के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण बाकी, छह माह की हो चुकी है देरी
पटना : गांधी सेतु का पश्चिमी लेन पूरा होने में अभी कम से कम चार महीने और लगेंगे. अगले साल मार्च से पहले यह तैयार नहीं होगा. तब तक एक लेन से ही वाहनों का परिचालन होता रहेगा और आने जाने वाले लोगों की परेशानी बनी रहेगी.
मई 2017 में जब सेतु के पश्चिमी लेन की कटाई शुरू हुई थी, उस समय कहा गया था कि अगले दो वर्षों में इस लेन का पुनर्निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद पूर्वी लेन की कटाई शुरू होगी, जिसे अगले डेढ़ साल में पूरा किया जायेगा. लेकिन निर्धारित समय से छह महीना देर हो चुका है और पश्चिमी लेन का 20 फीसदी काम बाकी है.
साढ़े पांच किमी लंबे गांधी सेतु में 46 पिलर हैं. इसमें 39 पिलरों (पिलर संख्या 2 से 38 तक और 41 व 42 ) के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा हो गया है लेकिन 7 पिलरों के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण बाकी है. एफकॉन सिबमोस्ट के द्वारा 1382 करोड़ रुपये खर्च कर बनायी जाने वाले इस पुल के सुपर स्ट्रक्चर का पुनर्निर्माण निर्धारित अवधि से लगभग एक साल देर से पूरा होगा.
आ-जा रहे 50 हजार वाहन हर रोज : गांधी सेतु से भवन निर्माण सामग्री से लदे ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाया गया है. मई 2017 में गांधी सेतु के पश्चिमी लेन की कटाई शुरू होने से पूर्वी लेन पर वाहनों का दबाव बढ़ कर दोगुना हो गया. पुल के दोनों लेन से होकर पहले हर दिन 50 से 60 हजार वाहन आते जाते थे, जिसमें 12-15 हजार ट्रक, बस और भारी वाहन, बीस से 25 हजार कार , एसयूवी और ऑटो रिक्शा जैसे हल्के मोटर वाहन और 18 से 22 हजार बाइक रहते थे.
अब ये सभी वाहन पूर्वी लेन से ही गुजरने लगे. इससे पुल के पहले से ही जर्जर हिस्सों पर और भी जाेर पड़ा और उनकी स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी. पश्चिमी लेन का पुनर्निर्माण पूरा होने तक पूर्वी लेन को परिचालन लायक बनाये रखना जरूरी था. लिहाजा पुल पर लोड कम करने का निर्णय लिया गया.
पुल को सबसे अधिक नुकसान भारी निर्माण सामग्री को ले जाने वाले ट्रकों से हो रहा था. लिहाजा उन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. पर उसका भी सही ढंग से अनुपालन नहीं हो पा रहा था, जिस पर सोमवार को 45 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement