पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या मामले पर कोर्ट के सर्वसम्मति से लिये गये ऐतिहासिक फैसले से भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती और मजबूती एक फिर से पूरी दुनिया के सामने नजीर बन कर उभरी है.
Advertisement
राम जन्मभूमि मामले में सभी पक्षों की हुई जीत : राजीव रंजन
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या मामले पर कोर्ट के सर्वसम्मति से लिये गये ऐतिहासिक फैसले से भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती और मजबूती एक फिर से पूरी दुनिया के सामने नजीर बन कर उभरी है. इस […]
इस सराहनीय फैसले ने दुनिया के सामने यह साबित कर दिया है कि सदियों से लंबित इस मामले का ऐसा शांतिपूर्ण समाधान भारत में ही मुमकिन है. इस फैसले के बाद देश के हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने जिस तरीके से इसे सहर्ष स्वीकार किया है, वह भारत की विविधता में एकता को दर्शाता है.
आज से हजारों साल बाद भी दुनिया में जब कभी भी ऐसे मामले आयेंगे, तब इस फैसले का उल्लेख जरूर किया जायेगा. इस पूरे मामले से न्याय व्यवस्था के महत्व का भी पता चलता है. यह दिखाता है कि कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर लोग किसी भी मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा सकते हैं. इस मसले में हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया और बाद में हर पक्ष के हित को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने सौहार्दपूर्ण तरीके से इसका समाधान कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement