31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकीलों की कलमबंद हड़ताल के चलते विधायक अनंत सिंह पर नहीं हुआ आरोप तय, 13 को पेशी, वापस गये भागलपुर जेल

पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को शुक्रवार की दोपहर दो बजे कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल से सिविल कोर्ट लाया गया और एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी करायी गयी. लेकिन वकीलों की कलमबंद हड़ताल के कारण अदालती कामकाज नहीं हुआ और बेऊर थाने में दर्ज मामले में अनंत सिंह, पूर्व सांसद विजय […]

पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को शुक्रवार की दोपहर दो बजे कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल से सिविल कोर्ट लाया गया और एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी करायी गयी. लेकिन वकीलों की कलमबंद हड़ताल के कारण अदालती कामकाज नहीं हुआ और बेऊर थाने में दर्ज मामले में अनंत सिंह, पूर्व सांसद विजय कृष्ण व विधान पार्षद रीतलाल यादव के खिलाफ आरोप तय नहीं हो पाया. इसके बाद कोर्ट ने बेऊर थाने में दर्ज मामले में अगली तिथि 13 नवंबर व पंडारक थाने में दर्ज मामले में अगली तिथि 14 नवंबर निर्धारित की है.
पेशी के बाद करीब चार बजे सुरक्षा के बीच अनंत सिंह को वापस भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. अब अनंत सिंह को फिर से 13 नवंबर को पटना लाया जायेगा और कोर्ट में पेशी करायी जायेगी. विदित हो कि गुरुवार को अनंत सिंह की पेशी बेऊर थाना कांड संख्या 188/15, बाढ़ थाना कांड संख्या 458/15 व पटना के कोतवाली थाना कांड संख्या 23/16 में करायी गयी थी. मालूम हो कि विधायक अनंत सिंह को गुरुवार को सिविल कोर्ट में पेशी के लिए पटना लाया गया था. लेकिन, शुक्रवार को दोबारा पेशी की तारीख होने की वजह पटना के बेऊर जेल में ही रखा गया था.
कड़ी सुरक्षा में अनंत सिंह की कोर्ट में हुई पेशी
पटना . बाहुबली विधायक अनंत सिंह की शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे सिविल कोर्ट में पेशी हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक को कोर्ट में लाया गया. इस दौरान गांधी मैदान व पीरबहोर थाने की पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था.
चलते-चलते मीडिया से की बातचीत : कोर्ट परिसर के बाहर चलते-चलते अनंत सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घड़ी धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. मोकामा विधान सभा चुनाव में लगातार जीत को देखते हुए कुछ नेता उन्हें फंसा कर चुनाव नहीं लड़ने की साजिश रच रहे हैं. यही वजह है कि एके 47 और ग्रेनेड बम जैसे झूठे मामले में जानबूझ कर पार्टी के कुछ नेता पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर फंसा रहे हैं. नेता चुनाव हारने की डर से पटना बेऊर से भागलपुर जेल में शिफ्ट करा दिये हैं.
अलग-अलग
गुट बनाकर खड़े थे समर्थक: अनंत सिंह की कोर्ट में पेशी होने की खबर सुन उनके कुछ समर्थक भी सिविल कोर्ट परिसर के बाहर दिखे. चार से पांच की संख्या में अलग-अलग गुट बनाकर समर्थक खड़े थे. बाढ़ से आये एक बुजुर्ग व्यक्ति ने विधायक से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उनके पास जाने से मना कर दिया. ज्यादातर समर्थक अधिवक्ता द्वार के गेट नंबर दो के पास खड़े थे.
वहीं करीब दो घंटे तक कोर्ट में समय बिताने के बाद
कड़ी सुरक्षा में विधायक अनंत सिंह को भागलपुर जेल वापस भेज दिया गया.
बाढ़ थाने में दर्ज मामले में विधायक के खिलाफ पेशी वारंट जारी
पटना : पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह के खिलाफ शस्त्र व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले में संज्ञान लेने के बाद उनकी उपस्थिति के लिए पेशी वारंट जारी करने का आदेश दिया.
सीजेएम मनीष द्विवेदी ने यह संज्ञान बाढ़ थाने में दर्ज एक मामले में शास्त्र अधिनियम व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में लिया है. अदालत ने यूएपीए एक्ट में कोई संज्ञान नहीं लिया है, क्योंकि पुलिस ने उक्त एक्ट में प्राथमिकी तो दर्ज की थी, लेकिन आरोपपत्र में अभी तक अनुसंधान जारी होना बताया है. अनंत सिंह को सुरक्षा की दृष्टि से भागलपुर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें