14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का बदला रूट

17 दिसंबर से बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें वडोदरा जंक्शन को बाइपास कर आयेंगी व जायेंगी ट्रेनें पटना : वडोदरा जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव अधिक है. ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए 17 दिसंबर से 19165/66 साबरमती एक्सप्रेस, 12947/48 अजीमाबाद एक्सप्रेस और 19421/22 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन वडोदरा जंक्शन को बाइपास कर […]

17 दिसंबर से बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें
वडोदरा जंक्शन को बाइपास कर आयेंगी व जायेंगी ट्रेनें
पटना : वडोदरा जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव अधिक है. ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए 17 दिसंबर से 19165/66 साबरमती एक्सप्रेस, 12947/48 अजीमाबाद एक्सप्रेस और 19421/22 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन वडोदरा जंक्शन को बाइपास कर वडोदरा शहर में नवनिर्मित छायापुरी स्टेशन से आयेगी व जायेगी. इसमें दो ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है.
– 18 दिसंबर से अहमदाबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद से रात्रि 8:45 बजे के बदले 9:00 बजे खुलेगी और मणिनगर, महेमदावाद खेडा रोड़, नडियाद, आणंद स्टेशनों पर रुकते हुए नवनिर्मित छायापुरी स्टेशन रात्रि 11:02 बजे पहुंचेगी और फिर दरभंगा के लिए रवाना होगी.
– 18 दिसंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12947 अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से रात्रि 9:40 बजे के बदले 9:50 बजे खुलेगी और छायापुरी स्टेशन पर रात्रि 11:46 बजे पहुंचेगी और 11:51 बजे आगे के लिए रवाना होगी. रतलाम और पटना के बीच समय व ठहराव बदला गया है.
– 22 दिसंबर से अहमदाबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस अहमदाबाद से रात्रि 9:40 बजे खुलेगी और रात्रि 11:46 बजे छायापुरी स्टेशन पहुंचेगी और 11:51 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन का दाहोद और पटना के बीच समय व ठहराव बदला गया है.
– 18 दिसंबर से दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा से अपने निर्धारित समय से खुलेगी और रात्रि 12:49 बजे छायापुरी स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का दरभंगा व गोधरा के बीच समय व ठहराव में बदलाव नहीं किया गया है.
– 18 दिसंबर से पटना से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12948 पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस पटना से अपने निर्धारित समय पर खुलेगी और अहले सुबह 2:15 बजे छायापुरी पहुंचेगी. इस ट्रेन का पटना व गोधरा के बीच समय व ठहराव में बदलाव नहीं किया गया है.
– 17 दिसंबर को पटना से खुलने वाली ट्रेन संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस पटना से अपने निर्धारित समय पर खुलेगी और शाम 7:36 बजे छायापुरी स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का पटना व गोधरा के बीच समय व ठहराव में बदलाव नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel