पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के मुखिया व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमलोग चुनाव लड़ने की स्थिति में हैं. हम एक-दो दिन में फैसला कर लेंगे.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व एचएएम के मुखिया जीतन राम मांझी ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. हम एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे या 25 सीट पर, इसका फैसला एक-दो दिन में हो जायेगा. साथ ही कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 13 नवंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है, इसलिए जल्द ही फैसला कर लिया जायेगा. वहीं, महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मामला सिर्फ बिहार में है. हम महागठबंधन से हट कर अकेले चुनाव लड़ेंगे. हमने झारखंड के चतरा, धनबाद, हजारीबाग आदि जिलों का दौरा हाल ही में किया है, हम वहां चुनाव लड़ने की स्थिति में हैं. झारखंड में हम एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे या 25 सीट पर, इसका फैसला ले लिया जायेगा. लेकिन, यह तय है कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की जरूरत पर बल दिया.
मालूम हो कि झारखंड में पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 13 नवंबर है. जबकि, 16 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. वहीं, पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होना है. पहले चरण में चतरा, गुमला, विष्णुपुर, लोहरदगा, मानिका (एससी), लातेहार, पनकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में चुनाव होना है.

