Advertisement
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को लेकर गंगा घाटों पर तैयारी
पटना : कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को लेकर गंगा घाटों पर विशेष तैयारी की जा रही है. 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है और इसको लेकर डीएम कुमार रवि ने बैठक की है. उन्होंने फायर ब्रिगेड पदाधिकारी से कहा कि इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना सिटी, महेंद्रु, जिला नियंत्रण कक्ष, कलेक्ट्रेट घाट, […]
पटना : कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को लेकर गंगा घाटों पर विशेष तैयारी की जा रही है. 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है और इसको लेकर डीएम कुमार रवि ने बैठक की है. उन्होंने फायर ब्रिगेड पदाधिकारी से कहा कि इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना सिटी, महेंद्रु, जिला नियंत्रण कक्ष, कलेक्ट्रेट घाट, दीघा गेट नंबर-93 घाट, दानापुर एवं अन्य अत्यधिक भीड़ वाले घाटों पर फायर ब्रिगेड यूनिट की व्यवस्था की जाये.
एक-एक यूनिट जिला नियंत्रण कक्ष, पटना एवं पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त भी करने का निर्देश दिया गया है. घाटों पर बैरिकेटिंग की जायेगी. डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रोशनी की व्यवस्था भी करनी है. उन्होंने कहा कि गंगा नदी के विभिन्न महत्वपूर्ण घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाय. साथ ही घाटों के अतिरिक्त उनके पहुंच पथों के साथ-साथ मुख्य पथों पर भी रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये.
नावों के अवैध परिचालन को किया गया प्रतिबंधित : डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोटर वोट-नाव के अवैध परिचालन पर रोक लगायी जाये. उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर लाखों की संख्या में लोग नदी में स्नान करने आते हैं. ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा तथा विधि-व्यवस्था को देखते हुए मोटर बोट एवं अन्य नाव के अवैध परिचालन पर रोक लगायी जाये.डीएम ने एडीएम आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ, घाटों पर तैराक एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement